सीबीआइ ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किये गये इस्टर्न कोल फिल्ड लिमिटेड (इसीएल) के अफसरों के घर से 26.74 लाख रुपये जब्त किये हैं. सीबीआइ ने 20 मई को इसीएल राजमहल परियोजना के चीफ मैनेजर परमेश्वर यादव, डिप्टी मैनेजर बिपिन सिंह और असिस्टेंट रेवेन्यू ऑफिसर पवन कुमार महतो को कुल 75 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीबीआइ ने इन अधिकारियों के घर पर छापा मारा. इस दौरान डिप्टी मैनेजर बिपिन कुमार के घर से 25.74 लाख रुपये नकद और जमीन के दो प्लॉट से जुड़े दस्तावेज जब्त किये गये. पवन कुमार के घर से छापेमारी के दौरान एक लाख रुपये नकद जब्त हुए. गौरतलब है कि हैदर अंसारी का घर परियोजना के लिए अधिग्रहित किया गया है. इसके बदले उसे बतौर मुआवजा 12 लाख रुपये देने का फैसला किया गया था. उक्त अधिकारी मुआवजे की रकम विमुक्त करने के लिए हैदर से छह लाख रुपये घूस मांग रहे थे. इसकी शिकायत मिलने पर सीबीआइ की टीम ने जाल बिछा कर तीनों अधिकारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
Also Read : झारखंड में राजमहल कोल परियोजना की आवासीय कॉलोनी में सीबीआई की रेड, इसीएल के अमीन पवन कुमार महतो हिरासत में
20 मई को हुई थी गिरफ्तारी
एजेंसियों द्वारा केस रजिस्टर करने के बाद सीबीआई व एसीबी की टीम ने सोमवार की सुबह से ही मामले को लेकर आरोपी अधिकारियों जाल में फसाने की योजना बनाई. इनमें विपिन कुमार उपप्रबंधक को 25 हजार रुपए, अमीन पवन कुमार महतो को 50 हजार कैश लेते रंगेहाथ पकड़ा गया. सीबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया है कि परमेश्वर यादव को भी इस केस में गिरफ्तार किया गया है.