वरीय संवाददाता, जमशेदपुर. दक्षिण कोरिया के येचेओन में 21-26 मई तक विश्वकप तीरंदाजी स्टेज-2 का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेने लेकिन के लिए भारतीय रिकर्व और कंपाउंड आर्चरी टीम येचेओन पहुंच गयी है. भारतीय महिला रिकर्व आर्चरी टीम में टाटा आर्चरी एकेडमी की कोमोलिका बारी, अंकिता भकत और भजन कौर के अलावा झारखंड की दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी शामिल है. इसके अलावा टाटा आर्चरी एकेडमी के मृणाल चौहान भी भारतीय पुरुष रिकर्व तीरंदाजी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. जमशेदपुर की पूर्णिमा महतो को भारतीय रिकर्व आर्चरी टीम का कोच नियुक्त किया गया है. मंगलवार को सभी तीरंदाजों ने पूर्णिमा महतो की देखरेख में ट्रेनिंग की. रिकर्व टीम का रैंकिंग राउंड 22 मई से शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है