नरकटियागंज
लोक सभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है. जिन मतदान केंद्रों पर शौचालय गंदा रहेगा, उसके लिए संबंधित एचएम जिम्मेवार होंगे. सेक्टर पदाधिकारी उनके विरुद्ध लिखित शिकायत करेंगे तो कार्यवाही होगी. जिन बूथों पर मतदान केंद्र के बाहर छांव की व्यवस्था नहीं है और पेड़ भी नहीं है, वहां शेड की व्यवस्था की जायेगी. ताकि मतदाताओं को धूप में खड़ा नहीं होना पड़े. साथ ही मतदान कर्मियों को पेयजल और शौचालय से संबंधित कोई समस्या नही हो इस बात का ख्याल रखना होगा. प्रखंड के चार्ज सेंटर में मंगलवार को चुनाव की तैयारी को लेकर मतदान केंद्रों की समीक्षा करते हुए यह बातें एआरओ सह बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक में कही. बैठक में मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र कुमार सिंह सेक्टर पदाधिकारी मो साजिद अंसारी, विक्की कुमार, श्रीकांत ठाकुर, अर्थेश कुमार, सतीश कुमार सिंह, राहुल रंजन, अनिल कुमार, रवि कुमार सिंह, अयंक कमार सिंह, विकाश कुमार अभिषेक कुमार भारती, सुभाष मिश्र, शिवजी पासवान, प्रहलाद तिवारी, जुल्फिकार अली आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है