मतदान में पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं
कोडरमा. लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र के कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में इस बार 60़ 99 प्रतिशत मतदान हुआ. कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में कुल चार लाख छह हजार 712 वोटर थे, इसमें दो लाख सात हजार 236 पुरुष व एक लाख 99 हजार 462 महिला और 14 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे़ इसमें से एक लाख 14 हजार 704 पुरुष और एक लाख 33 हजार 353 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि एक थर्ड जेंडर ने मतदान किया़ इस तरह कोडरमा में दो लाख 48 हजार 58 मत पड़े. वोटिंग आंकड़ों के अनुसार, पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग ज्यादा किया है़ इस लोकसभा चुनाव में कोडरमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 55.35 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, तो दूसरी ओर 66.86 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इस तरह कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में 60.99 प्रतिशत मतदान हुआ है़ हालांकि, पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में जिले में मतदान कम हुआ़
पूरे लोकसभा में 61़90 प्रतिशत मतदान इधर, कोडरमा संसदीय क्षेत्र में हुए मतदान का अपडेट भी सामने आया है़ इसके अनुसार संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में ओवरऑल 61़ 90 फीसदी मतदान हुआ है़ हालांकि, इसमें पोस्टल बैलेट से हुए मतदान का आंकड़ा शामिल नहीं है़ 20 मई को हुए चुनाव में कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में 60़ 99, बगोदर में 63़ 55, बरकट्ठा में 60़ 40, धनवार में 60़ 51, गांडेय में 68़ 30, जमुआ में 58़ 57 फीसदी मतदान हुआ है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है