12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ पंचायतों के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व मुखिया से मांगा स्पष्टीकरण

बीडीओ ने प्रखंड में चल रही योजनाओं की समीक्षा की

बीडीओ ने प्रखंड में चल रही योजनाओं की समीक्षा की

भरनो.

प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को बीडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. विकास योजनाओं की समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने भुगतान के बावजूद योजना को पूर्ण नहीं करने पर मारासिल्ली, डुडिया व उतरी भरनो पंचायत को छोड़ कर बाकी नौ पंचायतों के संबंधित पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व मुखियाओं से स्पष्टीकरण मांगा है. बीडीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 350 एकड़ में आम बागवानी लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए योग्य लाभुकों का चयन कर आचार संहिता की समाप्ति के बाद कार्य शुरू करें. बीडीओ ने सभी प्रज्ञा केंद्रों को संबंधित पंचायत भवन में संचालित करने, मनरेगा कर्मियों को बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने और अधूरे मनरेगा योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये. मौके पर मुखिया रश्मि लकड़ा, पूजा कुमारी, ललिता देवी, पंची उरांव, जितेंद्र मिश्रा, रेणुका किंडो, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें