मसलिया. प्रखंड़ के विभिन्न गांवों में पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन चुनावी जनसंपर्क किया. पिंडारी, खुटोजोरी एवं बड़ा डुमरिया गांव पहुंचकर जनता से मिले. इस दौरान पिंडारी में विभिन्न गांव से आये दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा. मंत्री सह स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने नये कार्यकर्ताओं को पट्टा पहनकर पार्टी में स्वागत किया. जड़गड़ी, सिद्पहाड़ी, गुमरो, सुग्गापहाड़ी, बीजकोड़ा, धोबना एवं खुटोजोरी आदि गांवों से करीब 71 की संख्या में नये कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया. मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि यह भीड़ व नये कार्यकर्ताओं की जोश देखकर मालूम होता है कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन की जीत सुनिश्चित है. पिछले दस वर्षों में भाजपा की सरकार जाति धर्म के नाम पर आपस में लड़ाती रही है. भाजपा की सरकार में गरीबों को सुननेवाला कोई नहीं है. भाजपा पूंजी पति, उद्योगपतियों की सरकार है, बड़े-बड़े संस्थान को निजीकरण करने के सिवाय कोई काम नहीं किया है. दुमका के भाजपा सांसद दिल्ली में जनता की एक भी मुद्दा नहीं उठाया. राज्य सरकार द्वारा 1932 खतियान के आधार पर नियोजन नीति लागू करने के लिए विधायक पारित किया, लेकिन केंद्र के इशारे में यह विधायक राज्य भवन में ही लटक कर रह गया. गरीबों की आवाज बनकर उभरने वाले नेता को भाजपा ने सलाखों के पीछे करने का काम करते हैं. उन्होंने लोगों को एक-एक मत के महत्त्व को समझाया. कहा आपके एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाएगी. मौके पर प्रखंड़ बासुदेव टुडू, शिवकुमार बास्की, निशित वरण गोलदार, मो कादिर रजा, प्रदीप भगत, जयदेव दत्ता, बीरेंद्र किस्कू, सुरेश बास्की, गिदानी मुर्मू, एनुल अंसारी, रिजवान अंसारी, तस्दीक अंसारी, हैदर अंसारी, नईम अंसारी, उज्ज्वल नन्दी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है