जमुई. मौसम का मिजाज मंगलवार की सुबह अचानक बदल गया और बारिश के बाद भीषण गर्मी से लोगों का राहत का एहसास होने लगा. मंगलवार अहले सुबह से तेज हवा व मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश होने लगी. इस कारण सुबह काफी समय होने के बाद भी अंधेरा-सा दिख रहा था. बारिश का सिलसिला रुक-रुककर दिन के 11 बजे तक चलता रहा. वर्षा से शहर की अधिकतर मुहल्ले व सड़कों पर जल जमाव हो गया और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के पंच मंदिर रोड़, खैरा मोड़, सदर अस्पताल, समाहरणालय के मुख्य द्वार पर जल जमाव हो जाने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी सामना करना पड़ा. बारिश के बाद जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में तेज हवा व मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं.
सदर अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल:
मंगलवार सुबह हुई झमाझम बारिश से सदर अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया. सदर अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर अंदर तक पानी जमा हो जाने से इलाज के लिए आये मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश ने सदर अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी. अस्पताल पहुंचे सदर प्रखंड क्षेत्र के काकन निवासी रवि महतो, सविता देवी, दिवाकर कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने का यही परिणाम होता है. लोगों ने बताया कि नाले की उड़ाही सही तरीके से किया जाता तो सदर अस्पताल का यह हाल नहीं होता. बारिश होने के बाद सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव हो जाता है और मरीजों और उनके परिजनों को फजीहत झेलनी पड़ रही है. मरीज के साथ उनके परिजन भी अस्वस्थ होने लगते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है