11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह भ्रमण का गलत प्रतिवेदन मामले में छह प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक से जवाब-तलब

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आरके सिंह की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित एचबीएनसी, एचबीवाईसी, फैमिली प्लानिंग एवं पीपीएलए की समीक्षा बैठक हुई.

मधुबनी. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आरके सिंह की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित एचबीएनसी, एचबीवाईसी, फैमिली प्लानिंग एवं पीपीएलए की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में होम बेस्ड न्यू बोर्न केयर की वित्तीय वर्ष 2023-2024 के प्रखंडों से प्राप्त मासिक प्रतिवेदन के विभिन्न कंडिकाओं के आंकड़ों में अनियमितता पायी गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही, मधवापुर, घोंघरडीहा, खुटौना, लखनौर एवं अंधराठाढी के सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा संस्थान एवं क्षेत्र में जन्म लिए नवजात एवं आशा द्वारा किए गये गृह भ्रमण से संबंधित प्रतिवेदन गलत पाया गया. इससे जिला की उपलब्धि में कमी पायी गई. इस संबंध में अध्यक्ष द्वारा संबंधित प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक से जवाब -तलब किया गया. साथ ही भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर संबंधित बीसीएम पर अनुशासनिक कार्रवाई की करने की चेतावनी दी गयी. बैठक में जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ने कहा कि शिशु मृत्यु दर को कम करने एवं संस्थागत प्रसव में प्रगति के लिए एचबीएससी कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है. बैठक में संस्थागत प्रसंग को बढ़ावा के लिए आशा कार्यकर्ता के पास गर्भवती महिलाओं की प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय तिमाही की अद्यतन सूची एवं संस्थागत प्रसव में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं का पहले, तीसरे, सातवें, इक्कीसवें, अट्ठाइसवें एवं बयालीसवें सप्ताह की समीक्षा की गई. इसमें प्रखंडों से प्राप्त प्रतिवेदन में क्षेत्र भ्रमण के दौरान आशा द्वारा भरे जाने वाले सूची में शिशुओं की देखभाल संबंधी विवरणी, बीमार नवजात, रेफर बच्चों, भर्ती बच्चों का मृत्यु प्रतिवेदन, कम वजन के नवजात व गृह भ्रमण का आंकड़े का विश्लेषण बीसीएम द्वारा नहीं किया जाता है. यह एक गंभीर मामला है. इस संबंध में अध्यक्ष ने सभी बीसीएम को अप्रैल 2024 से प्रतिवेदन भेजने से पूर्व आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद ही जिला को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया. साथ ही आशा फैसिलिटेटर एवं बीसीएम को 15-20 प्रतिशत गृह भ्रमण का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया. आशा द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 46 हजार 829 गृह भ्रमण से संबंधित प्रपत्र प्रतिवेदित की गई. जबकि अश्विन पोर्टल के माध्यम से 54 हजार 888 गृह भ्रमण का भुगतान आशा कार्यकर्ताओं को किया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष ने गृह भ्रमण से संबंधित प्रतिवेदन एवं अश्विन पोर्टल द्वारा किए गए भुगतान का अनुपालन आशावार विवरणी अश्विण पोर्टल से सत्यापित करते हुए एक सप्ताह के अंदर जिला को प्रतिवेदित करने का निर्देश संबंधित बीसीएम को दिया गया. बैठक में एचबीएनसी, एचबीवाईसी, फैमिली प्लानिंग, पीपीएलएमआइएस एएमबी, एनीमिया मुक्त भारत एवं अश्विन पोर्टल पर किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई. बैठक में जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नवीन दास, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें