समस्तीपुर . शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में निरीक्षण नहीं किया जा रहा है. आये दिन वीसी में डीईओ को मुख्यालय में बैठे पदाधिकारी से सुननी पड़ रही है. ई-शिक्षा कोष के पोर्टल पर हाउसकीपिंग का तस्वीर अपलोड नहीं करने कर प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए छह प्रखंड परियोजना प्रबंधक का वेतन कटौती किया है. साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया गया है. विदित हो कि जिले के हसनपुर, पटोरी, पूसा, समस्तीपुर, ताजपुर प्रखंड में 20 मई को हाउसकीपिंग का तस्वीर पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया. उक्त तिथि को प्रखंड के एक भी विद्यालय का तस्वीर अपलोड नहीं हुआ था. जिस पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त की. जबकि, तस्वीर अपलोड करने को लेकर पूर्व में निर्देश दिया जा चुका था. परंतु इसका अनुपालन नहीं किया गया. यह कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है. इसमें हसनपुर प्रखंड परियोजना प्रबंधक आशीष मल्लिक, हसनपुर प्रखंड परियोजना प्रबंधक सरसिज शेखर, पूसा प्रखंड परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार, ताजपुर प्रखंड परियोजना प्रबंधक राहुल रंजन, समस्तीपुर प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रशांत सिसोदिया व दीपक कुमार शामिल हैं. शौचालयों का निरीक्षण कर पोर्टल पर अपलोड होंगे जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग के अब अधिकारी व कर्मी निरीक्षण के साथ ही शौचालयों का मुआयना भी करेंगे. अधिकारी जिन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे, उस स्कूल के शौचालय की फोटो भी संबंधित पोर्टल पर निरीक्षण की रिपोर्ट के साथ अपलोड करेंगे. जिन स्कूलों के शौचालयों में साफ-सफाई में कोताही बरती जायेगी, उस स्कूल के हेडमास्टर पर कार्रवाई होगी. स्कूलों में स्वच्छता की जांच की मॉनिटरिंग राज्य स्तर से की जायेगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने जिले को निर्देश जारी किया है. फिलहाल स्कूलों में शौचालयों की साफ-सफाई का काम निजी एजेंसी को दिया गया है. एजेंसी की ओर से स्कूलों में साफ-सफाई का काम सुचारू रूप से नहीं किया जाता है. लिहाजा निरीक्षण के बाद स्कूलों में शौचालयों की सफाई में तेजी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है