26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश के बाद तपिश में कमी, खेतों में नमी, वर्षा की संभावना बरकार

सोमवार की रात जिले के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के बाद तपिश में थोड़ी कमी आ गयी है.

समस्तीपुर . सोमवार की रात जिले के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के बाद तपिश में थोड़ी कमी आ गयी है. आज का अधिकतम तापमान गिरकर 34.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. पूरे दिन धूप व छांव की स्थिति बनी रही. पिछले कई दिनों से लोग तेज धूप व गर्मी से बेहद परेशान से थे. लू की स्थिति बनी हुई थी. बारिश के बाद खेतों में थोड़ी नमी आ गयी है. इससे किसानों को खरीफ फसल के लिये खेतों को तैयार करने में सहुलिय होगी. इधर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा 22 से 26 मई तक लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में वर्तमान मौसमीय परिस्थितियों के कारण अभी वर्षा की संभावना बनी रहेगी. इसके कारण अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 80 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 45 प्रतिशत तक रहने की संभावना है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 18 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूरवा हवा चलने का अनुमान है. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने किसानों को सलाह दिया है कि वर्षा की संभावना को देखते हुये तैयार मक्का की फसल की कटनी, दौनी तथा सूखाने के कार्य में सावधानी बरतें.कीटनाशी दवाओं का छिड़काव मौसम साफ रहने पर ही करें.अगात मूंग, उड़द की तैयार फलियों की तुड़ाई कर लें. खरीफ मक्का की खेती के लिये खेत तैयार कर लें.खेत की जुताई में 10 से 15 टन गोबर की सड़ी खाद प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें. बोआई के समय प्रति हेक्टेयर 30 किलोग्राम नेत्रजन, 50 किलो पोटास का व्यवहार करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें