24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण जिले में बच्चों के नामांकन की रफ्तार धीमी

नये शैक्षणिक सत्र की शुरूआत हो चुकी है. विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन शुरू हो चुका है. पर अभी तक शत-प्रतिशत छात्रों का नामांकन नहीं हो सका है.

मोतिहारी. नये शैक्षणिक सत्र की शुरूआत हो चुकी है. विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन शुरू हो चुका है. पर अभी तक शत-प्रतिशत छात्रों का नामांकन नही हो सका है. जिले के विद्यालयों में नामांकन की गति धीमी है. वर्ग एक से 12वीं तक की कक्षाओं में नामांकन को लेकर 30 जून तक दस लाख 34 हजार 417 छात्रों के नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. परंतु अब तक छह लाख 32 हजार 399 छात्रों का नामांकन हो सका है. हालांकि नामांकन कराने की अंतिम तिथि 30 जून है. फिलहाल पूर्वी चंपारण में 60 प्रतिशत तक नामांकन हो चुका है. डीपीओ एसएसए कार्यालय से प्राप्त आंकड़े पर गौर करें तो वर्ग एक में 47284, वर्ग दो में 62420, वर्ग तीन में 67367, वर्ग चार में 64817, पांचवीं कक्षा में 101449 वर्ग छह में 61261, वर्ग सात में 56954, आठवीं में 55428, वर्ग नौ में 49026, दसवीं में 38087, ग्यारहवीं में शून्य व 12 वीं में 28306 छात्रों का नामांकन हो सका है. सबसे अधिक नामांकन पांचवीं कक्षा में हुआ है. प्रखंडवार देखे तो आदापुर में 17022, अरेराज में 25417, बंजरिया में 20573, बनकटवा में 24583, चकिया में 18519, छौडादानो में 15886, चिरैया में 15581, ढाका में 13664, घोड़सहन में 32336, हरसिद्धि में 29480, कल्याणपुर में 21902, केसरिया में 44592, कोटवा में 33414, मधुबन में 5248, मेहसी में 10915, मोतिहारी में 45298, पहाड़पुर में 31824, पकड़ीदयाल में 16338, पताही में 20564, फेनहरा में 12812, पीपरा कोठी में 9332, रामगढ़वा में 36424, रक्सौल में 11817, संग्रामपुर में 57671, सुगौली में 16885, तेतरिया में 19357 व तुरकौलिया में 24955 छात्राें का नामांकन हो सका है. इस संबंध में पूछे जाने पर डीपीओ एसएसए हेमचन्द्र ने बताया कि नामांकन का मॉनीटरिंग संभाग प्रभारी द्वारा लगातार की जा रही है. सभी प्रधानाध्यापकों को 30 जून के पूर्व नामांकन का लक्ष्य पूरा कर रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें