11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंदाहा में सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की मामले में प्राथमिकी, चार गिरफ्तार

हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए बीते सोमवार को मतदान के दौरान जंदाहा थाने के पीरापुर गांव में सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के वाहन को सड़क पर घेर कर गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की करने के मामले में 13 लोगों के विरुद्ध नामजद एवं 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया. वहां से सभी को जेल भेज दिया गया.

हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए बीते सोमवार को मतदान के दौरान जंदाहा थाने के पीरापुर गांव में सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के वाहन को सड़क पर घेर कर गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की करने के मामले में 13 लोगों के विरुद्ध नामजद एवं 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया. वहां से सभी को जेल भेज दिया गया. इस मामले में जंदाहा के थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि कि सोमवार को मतदान के दौरान वे पुलिस बल के साथ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सरैया गांव में थे. उसी दौरान सूचना मिली कि सेक्टर 13 के सेक्टर पदाधिकारी राहुल कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी अवर निरीक्षक हरेराम सिंह एवं उनके साथ प्रतिनियुक्ति महिला एवं पुरुष सिपाही को पीरापुर गांव में सोनू कुमार गोलू के घर के समीप सड़क पर रोक कर कुछ लोग गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की कर रहे हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष वहां पहुंचे, तो देखा कि कुछ लोग सेक्टर पदाधिकारी की बोलेरो को घेर कर गाली-गलौज कर रहे हैं.

थानाध्यक्ष ने जब सभी को ऐसा करने से मना किया, तो उनके साथ भी गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की की गयी तथा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया गया. उसी दौरान सेक्टर जोनल पदाधिकारी भी पुलिस बल के साथ पहुंचे जिसे देखकर हंगामा कर रहे व्यक्ति भागने लगे. भाग रहे चार आरोपितों को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. उनकी पहचान जंदाहा थाने के पीरापुर निवासी विजय चौधरी, नीरज कुमार, हिमांशु कुमार एवं जयप्रकाश चौधरी के रूप में की गयी. बताया गया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ प्रतिनियुक्त महिला सिपाही ने छुपकर गाली-गलौज एवं घटना का एक वीडियो क्लिप मोबाइल से बनाया था, जिसका सत्यापन स्थानीय चौकीदार एवं उपस्थित अन्य ग्रामीणों के सहयोग से कराया गया. इसके बाद 13 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं दर्ज प्राथमिकी में 15 अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है. पुलिस इस मामले में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें