15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण में 48 घंटे के लिए बंद हुआ इंटरनेट, आम जन परेशान

कभी धार्मिक तो कभी आपसी वर्चस्व में विवाद बनता है इंटरनेट बाधित होने का कारण

छपरा (सदर). लोकसभा चुनाव की रंजिश में दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच सोमवार की सुबह झड़प व गोली बाड़ी के बाद एक की मौत तथा दो घायल होने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुशंसा पर गृह विभाग द्वारा 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के बाद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. विभिन्न निजी कार्यालयों व आम उपभोक्ताओं को इंटरनेट की सुविधा से जुड़े किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गजट का संचालन बंद हो गया है. जिससे एक ओर जहां मोबाइल व इंटरनेट का उपयोग करने वाले आम लोगों को जहां सूचनाओं के आदान प्रदान में जहां परेशानी हो रही है. वहीं इंटरनेट सेवा से जुड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लोगों को भी व्यवसाय में बाधा के कारण आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा. पांच फरवरी 2023 को भी मांझी के दो जातियों में अपराधिक विवाद में बंद हुआ था इंटरनेट सारण जिले में कभी धार्मिक उन्माद कभी दो समूदायों के बीच विवाद को लेकर विगत एक दशक में इंटरनेट सेवा बंद होना आम बात हो गयी है. कभी मकेर की घटना तो कभी छपरा शहर में मूर्ति विसर्जन के दौरान उपजे विवाद के बाद प्रशासन के द्वारा इंटरनेट सेवा बंद किए जाने से लोग परेशान होते रहे है. यहीं नहीं मांझी प्रखंड के मुबारकपुर में दो जातियों के बीच मारपीट व हत्या के विवाद में पांच फरवरी 2023 को भी जिला प्रशासन द्वारा अफवाह फैलने से रोकने तथा तनाव को कम करने के उद्देश्य से चार दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद की गयी थी. इस दौरान भी आमलोगों के साथ-साथ सबसे ज्यादा परेशानी सोशल मीडिया के साथ-साथ प्रीट मीडिया को हुई थी. इस बार भी इंटरनेट बंद किए जाने के बाद आम लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया के से जुड़े लोग इस चुनाव के मौसम में ज्यादा परेशान दिख रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें