14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 25 को होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

सारण, सीवान के छह विधानसभा क्षेत्रों के 1916 बूथों पर 19.35 लाख वोटर डालेंगे वोट, चार स्थानों पर बनाया गया डिस्पैच सेंटर, बूथों पर बुनियादी सुविधा का जायजा ले रहे प्रेक्षक व पदाधिकारी.

छपरा (सदर). जिला प्रशासन सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान के बाद अब 25 मई को महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी 1916 बूथों पर मतदान कराने के लिए तैयारियों में लग गया है. इसके लिए सारण जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों तथा सीवान जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में बेहतर मतदान तथा मतदान के बाद इवीएम व वीवी पैट को कृषि उत्पादन बाजार समिति छपरा लाने को ले रणनीति बनाने के साथ-साथ डिस्पैच व रिसिविंग केंद्र को दुरूस्त करने में लगा है. महारजागंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सारण जिले के एकमा के 305, मांझी के 307, बनियापुर के 325, तरैया के 316, गोरिया कोठी के 344 तथा महाराजगंज के 319 बूथों पर मतदान होना है. जिसे लेकर आपसी समन्वय बनाने के लिए दोनों जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तैयारी में लगे है.

चार डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों को जोगदान की व्यवस्था

महाराजगंज संसददीय निर्वाचन क्षेत्र के एकमा तथा बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों की योगदान की व्यवस्था जेपीविवि परिसर, मांझी के मतदानकर्मियों की व्यवस्था राजेंद्र कॉलेज छपरा परिसर, तरैया के मतदानकर्मियों की योगदान की व्यवस्था आइटीआई मढ़ौरा में की गयी है. जबकि गोरिया कोठी व महजाराजगंज के मतदान कर्मियों के डिस्पैच की व्यवसथा एसकेजेआर स्कूल महाराजगंज में किया गया है. जबकि महाराजगंज एवं गोरिया कोठी के सभी बूथों की इवीएम एवं वीवी पैट को छपरा बाजार समिति में लाने तथा बज्रगृह में रखने की व्यवस्था की जा रही है.

19 लाख 34 हजार 937 वोटर डालेंगे 1916 बूथों पर वोट25 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के 1916 बूथों पर 19 लाख 34 हजार 937 वोटर मतदान करेंगे. जिनमें पुरूष वोटरों की संख्या 1008509, महिला वोटरों की संख्या 926424, अन्य की चार तथा सेवा मतदाताओं की संख्या 7512 है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों की सुविधा के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

प्रेक्षक व डीडीसी ने बनियापुर, मशरक के कई बूथों के बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजामहारजागंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की प्रेक्षक फुलासी मेदीनीनी तथा डीडीसी प्रियंका रानी द्वारा बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के बनियापुर एवं मशरक प्रखंड के कई केंद्रों का निरीक्षण बूथों पर उपलब्ध आधारभूत संरचना एवं न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, प्रकाश, विद्युत की व्यवस्था, मतदाताओं के छायादार स्थान, निशक्त मतदाताओं के लिए रैंप, मतदान के लिए आवश्यक फर्णिचर की उपलब्धता आदि का भौतिक सत्यापन किया. निरीक्षण के समय बनियापुर बीडीओ, सीओ व संबंधित सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें