शेरघाटी. शेरघाटी नगर पर्षद के सफाइकर्मी मानदेय नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर चले गये हैं. इस कारण नगर क्षेत्र में सफाई कार्य बाधित हो गया है. सफाई कर्मी राजेश डोम ने बताया कि 20 मई को मानदेय भुगतान के लिए कहा गया था. लेकिन, हम लोगों को भुगतना नहीं किया गया. इसकी वजह से घर चलना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि तीन महीने से पुराने मजदूरों का मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. वहीं नये मजदूरों का एक महीने का मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है. महीने का 20 तारीख गुजर जाने के बाद भी अगर हम लोगों को पैसा नहीं मिलता है, तो राशन भी दुकानदार देना बंद कर देता है. हम लोगों का पांच महीने का पीएफ का पैसा भी बाकी है. इधर सफाई कार्य में लगे गो ड्रीम्स आइसलैंड सर्विस कंसल्टेंट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण कुमार हिटलर ने कहा कि सभी कर्मियों का अकाउंट मांगा गया था. कुछ कर्मियों के द्वारा अकाउंट नहीं दिया गया जिसकी वजह से भुगतान में विलंब हुआ है. करीब 20 मजदूरों के खाते में अभी भी त्रुटि है. सभी मजदूरों के अकाउंट को दुरुस्त कर भुगतान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद सफाई कर्मी अपने काम पर लौट जायेंगे. इधर सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण बसंत बाग, काजी मोहल्ला, मिल्की बाग, गोपालपुर, कमात आदि मुहल्ले में सफाई कर्मी नहीं पहुंचे. जिसके वजह से नियमित रूप से सफाई कार्य नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है