21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-रिक्शा शोरूम में चोरी कर भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

इ-रिक्शे के शोरूम में चोरी कर भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.

शेरघाटी. इ-रिक्शे के शोरूम में चोरी कर भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के चेरकीडीह गांव के निकट का है. मामले को लेकर गुरुआ थाना क्षेत्र के सगाही बाजार के रहनेवाले शोरूम संचालक मनोहर प्रसाद ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस से की गयी शिकायत में कहा है कि किराये पर दुकान लेकर एमपीआर इंटरप्राइजेज नमक इ- रिक्शा शोरूम एवं सर्विस सेंटर चलते हैं. सोमवार की रात करीब 1:30 बजे तीन चोर शोरूम का ताला तोड़कर चोरी कर रहे थे. तभी मकान मालिक को आवाज सुनायी दी. इसके बाद वे बाहर आये और देखा कि शोरूम के ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. शोरूम में तीन लोग घुसे हुए हैं. उनको देखकर तीनों टेंपो पर सवार होकर शेरघाटी की ओर भागने लगे. तभी उन्होंने हल्ला शुरू किया. हल्ला सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और चारपहिया वाहन से चोरों का पीछा करने लगे. लोगों ने सगाही नहर के पास तीन में से दो को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. आरोपितों की पहचान औरंगाबाद जिले के खिरियावां सलैया निवासी विक्की कुमार एवं मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के तिरु बिहपुर के रहने वाले 19 वर्षीय प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. उनके साथ रहा तीसरा कर आकाश कुमार जो मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का रहने वाला है, अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. थानाध्यक्ष शिवम धाकड़ ने बताया कि पुलिस ने शोरूम संचालक के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है.तीसरे युवक को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें