गया. शहर में लूट, डकैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह से जुड़े एक कुख्यात अपराधी को सिकरिया मोड़ के पास से चोरी के सोने के गहने के साथ रामपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान चाकंद इलाके के रहनेवाले शिवपूजन कुमार के रूप में की गयी है. यह जानकारी मंगलवार को एसएसपी आशीष भारती ने दी. एसएसपी ने बताया कि 14 मई की देर रात रामपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद मुहल्ले में रहनेवाले रवि यादव के घर में चोरों का गिरोह घुसा. उनके घर के एक कमरे में लगी खिड़की की ग्रिल खोल कर अंदर प्रवेश कर गया और वहां रखा करीब 85 हजार रुपये की चोरी कर ली. इसी दौरान चोरों ने वहां रखे आलमारी को तोड़ने का प्रयास किया, तो घर में सोये गृहस्वामी की नींद टूट गयी. तब वहां से सभी भाग निकले. घटना की जानकारी पाते ही डायल 112 की पुलिस व रामपुर थाने की पुलिस आयी और मामले की छानबीन की. एसएसपी ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया और सिटी डीएसपी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया. विशेष टीम ने छापेमारी के दौरान सिकरिया मोड़ से चोरी के सोने के गहना के साथ शिवपूजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरोह में कुछ ऐसे भी सदस्य शामिल हैं, जो चोरी व लूटे गये गहनों को कम भाव में खरीदते था और उसे गला कर दूसरा आभूषण बना कर बेचते थे. पुलिस की गिरफ्त में आये शिवपूजन से कड़ी पूछताछ की गयी, तो पुलिस टीम को पता चला कि इसके गिरोह में शामिल चाकंद बाजार के रहनेवाले राहुल कुमार, धनबाद के रहनेवाले आनंद आदिवासी व दीपक आदिवासी को पिछले सप्ताह गया कॉलेज खेल परिसर से रामपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसी गिरोह ने 10 मई की देर रात एपी कॉलोनी के पीछे मुस्तफाबाद-हनुमान नगर मुहल्ले में रहनेवाले बैंक अधिकारी कुमार अभिषेक के घर में घुस कर चोरी की थी. इसके अलावे इस गिरोह ने छह मई की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक घर में घुस कर डकैती की थी. वहीं, 12 मई की देर रात चोरों ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के काशीपुरा-पोखरा मुहल्ले में रहनेवाले भभुआ कोर्ट के सहायक के घर में लाखों रुपये की चोरी की थी. इसके अलावा इसी गिरोह ने विष्णुपद थाना इलाके में चार मई व 22 अप्रैल को चोरी की थी. मगध विश्वविद्यालय थाना इलाके में नौ मार्च व 10 मार्च की देर रात चोरी की थी. साथ ही इसी गिरोह ने 21 अप्रैल को कोतवाली थाना इलाके में चोरी की थी. इन सभी मामलों में गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है