बिरनी.
बिरनी प्रखंड के कारूपहाड़ निवासी मुस्तकीम अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र ट्रक चालक असलम अंसारी की पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मंगलवार को अहले सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई. परिजन को मंगलवार सुबह करीब छह बजे आसनसोल की पुलिस ने दूरभाष पर घटना की सूचना दी. इसके बाद परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. घटना की खबर सुनकर पूरा गांव में मातम पसर गया. मृतक की पत्नी अस्मिदा खातून, वृद्ध मां फिरोजा खातून रो-रोकर बेहोश हो रही थी. मृतक के चाचा झामुमो नेता राजू अंसारी ने बताया कि भतीजा असलम अंसारी ट्रक चलाता था. मंगलवार सुबह करीब दो बजे आसनसोल के एक होटल के पास ट्रक खड़ी कर सड़क पार कर रहा था. इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. असलम झारखंड के बेरमो-फुसरो का ट्रक चलाता है. असलम के अलावा एक बड़ा भाई खुर्शीद अंसारी भी है. पोस्टमार्टम होने के बाद बुधवार की सुबह शव घर पहुंचेगा.जंगल से भटक कर गांव पहुंची नीलगाय, संदेहास्पद स्थिति में मौत: गांडेय.
मंगलवार की सुबह जंगल से भटक कर एक नीलगाय ताराटांड़, बड़कीटांड़ जंगल होते हुए लखनपुर (चरघरा) पहुंच गयी. नीलगाय को देख ग्रामीणों ने हो हल्ला किया और उसे खदेड़ने लगे. इस भाग दौड़ के बीच संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गयी. हालांकि ग्रामीण व वन विभाग गड्ढे में गिरकर मौत की बात कह रहे हैं. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने नीलगाय को सुरक्षित पकड़ने के लिए खदेड़ना शुरू किया. इस बीच नील गाय गांव के एक झाड़ी होते हुए गड्ढे में गिर कर घायल हो गयी. जब तक लोग जुटते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर सूचना पर वनरक्षी विष्णु किस्कू समेत कई गांव पहुंचे और मृत नीलगाय को कब्जे ले लिया. वन विभाग नील गाय के जंगल से गांव पहुंचने से लेकर संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत की जांच पड़ताल में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है