बोकारो. स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम (क्षेत्रीय निदेशक डॉ सान्याल व डॉ बीरेंद्र कुमार) मंगलवार को सदर अस्पताल बोकारो पहुंची. सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार व सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार के साथ पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में साफ सफाई, ओपीडी में आने वाले मरीज, वार्ड में भर्ती मरीज, इमरजेंसी सहित अन्य विभागों की जांच-पड़ताल की. स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश दिया. पूर्व में सदर अस्पताल में गुलगुलिया परिवार का प्रसव नहीं करने व पैसा मांगने की आरोपी एएनएम से पूछताछ की. इस दौरान उस दिन इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ रवींद्र से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी. डॉ रवींद्र ने टीम को बताया कि मरीज को इमरजेंसी में आने पर सीधा प्रसव गृह में भेजा गया था. इसके बाद की जानकारी नहीं है. उस दिन प्रसव गृह में ड्यूटी से अनुपस्थित महिला चिकित्सक, प्रसव गृह में तैनात एएनएम, सफाई कर्मी व स्वास्थ्यकर्मी से भी पूछताछ की गयी. एएनएम ने बताया कि किसी तरह की राशि की मांग नहीं की गयी थी. आरोप गलत है. आरडीडी से बयान लेने के बाद वापस रांची लौट गये. इससे पूर्व बताया कि बयान को कलमबद्ध करने के बाद रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को सौंप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है