11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड आंदोलनकारियों को हक दिलाने वाले को देंगे वोट

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया निर्णय

बोकारो. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की ओर से मंगलवार को गिरिडीह लोकसभा के चुनाव को लेकर खैराचातर, खुदीबेड़ा कसमार, जरीडीह व चिरापाटी में बैठक की गयी. आंदोलनकारियों ने एकमत से कहा कि जो झारखंड आंदोलनकारी के हक अधिकार दिलाएगा उसी को इस चुनाव में बहुमत से जीतायेंगे. अध्यक्ष विदेशी महतो ने कहा कि 24 वर्षों में लोगों ने झारखंड को लूटखंड बना दिया है, अब झारखंड आंदोलनकारी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और सत्ता की बागडोर अपने हाथों में लेंगे. संस्थापक व प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने भी विचार रखा. संचालन नित्यानंद महतो व धन्यवाद ज्ञापन छुटन महली ने किया. मौके पर फलिंदर महतो, हरेंद्र महतो, नमेधारी महतो, फकीर महतो, कैलाश साहू, महेश महतो, गेंदालाल महतो, कोल महतो, वकील महतो, हरिहर महतो, मोतीलाल महतो, दिनेश महतो, नंदलाल महतो सहित अन्य मौजूद थे.

आदिवासी सेंगेल अभियान की बैठक

बोकारो.

आदिवासी सेंगेल अभियान की बैठक मंगलवार को सेक्टर-12 ए स्थित आवासीय कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुखदेव मुर्मू ने की. इसमें लोकसभा चुनाव-2024 के संदर्भ में गहन विचार-विमर्श किया गया. सभी ने कहा कि झारखंड और बृहद झारखंड क्षेत्र में कोई भी पार्टी लोकसभा चुनाव जीते, मगर आदिवासियों की हार निश्चित है, क्योंकि किसी भी पार्टी के पास आदिवासी एजेंडा नहीं है. वहीं, राहुल गांधी के चुनाव प्रचार में सरना धर्म कोड की मान्यता का घोषणा का स्वागत किया. मौके पर प्रदेश संयोजक करमचंद हांसदा, जयराम सोरेन, बोकारो सेंगेल जोनल हेड आनंद टुडू, जिला संयोजक गोपीनाथ मुर्मू, सुरेश टुडू ,भीम मुर्मू, भुटेल टुडू,जलेश्वर किस्कू,कृष्णा किस्कू,राजेश मुर्मू, कार्तीक हांसदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें