बोकारो. गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट काॅलेज, बोकारो के छात्रावास में मंगलवार को स्पोर्ट्स इवेंट हाॅस्टल प्रीमियर लीग संपन्न हुआ. इवेंट में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम, चेस, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिता की गयी. इसमें क्रिकेट विजेता – कुणाल सिंह, ॠषभ राज, शशांक, मयंक, समीर, मुकेश, शुभम, आशीर्वाद, नीतिश, विनय आदि शामिल है. काॅलेज निदेशक डाॅ. प्रियदर्शी जरुहार ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया. संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह और सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को बधाई दी. मौके पर प्रो. सुमित कुमार, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट आनंद जायसवाल आदि मौजूद थे.
एकलव्य स्पोर्ट्स अकादमी के ताइक्वांडो समर कैंप का समापन
बोकारो.
एकलव्य स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से सेक्टर-चार में आयोजित ताइक्वांडो समर कैंप का मंगलवार को समापन हुआ. निदेशक राहुल प्रताप ने कहा कि कैंप में बोकारो के सर्वश्रेष्ठ 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों को नयी तकनीक एवं सेल्फ डिफेंस की जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि बोकारो जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव प्रणव कुमार , राष्ट्रीय कोच विजय भारती, आर्ट सिटी इंडिया की सचिव शशि शर्मा, अंतरराष्ट्रीय कोच अनुराग शर्मा, जीत कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मौके पर अद्रिज, रुत्विक, कानन, अमित, सूरज, आर्यन ,केहकशा, कृष, आरुष, प्रखर ,समर्थ ,वरुण, पूर्वी, रेवंत, शौर्य, अक्षत, हार्दिक,मयंक, अथर्व, साकेत, निरवी, वान्या, अन्या, उत्कर्ष, उर्वशी,प्रज्ञान ,दिशा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है