13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख में सुनील की हत्या करने का हुई थी डील

त्रिकोणीय प्रेम संबंध में महेशाडीह निवासी सुनील कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

बांका. त्रिकोणीय प्रेम संबंध में महेशाडीह निवासी सुनील कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके साथ मृतक की बाइक को भी बरामद कर ली गयी है. मंगलवार को एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि महेशाडीह निवासी सुनील कुमार की हत्या मामले में पहले मृतक की चचेरी भाभी रुबी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी महेशाडीह निवासी रोहित कुमार को देवकल पहाड़ी के समीप से मृतक सुनील की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने आगे बताया कि सुनील की हत्या करने के लिये पांच लाख में डील हुई थी. जिसमें डेढ़ लाख रुपये का भुगतान अग्रीम के रूप में हत्या से पहले किया जा चुका था. जिसके बाद आरोपी रोहित कुमार गत 13 मई को दिल्ली से फ्लाइट से अपना गांव पहुंचा. जहां रुबी देवी व लकड़ीकोला पंचायत के वर्तमान मुखिया श्रीकांत मंडल उर्फ बंटी ने एक प्लानिंग के तहत हत्या की साजिश रची. इसके बाद गत शुक्रवार को उक्त महिला ने सुनील को अपने साथ लेकर बौंसी मंदार पहाड़ पर पहुंच गयी. जहां पहले से मौजूद रोहित कुमार व उसकी बहन के ससुराल का एक रिश्तेदार सुनील कुमार ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया. घटना के बाद रोहित व सुनील ने मृतक की बाइक से महिला रुबी देवी को बैठा कर बौंसी बाजार में लाकर छोड़ दिया और बाइक लेकर भलजोर की ओर निकल गया. जहां बिहार झारखंड बार्डर के समीप बाइक का नंबर प्लेट व मोबाइल का सिम तोड़कर बाइक को मुख्य मार्ग के समीप स्थित जंगल में फेंक कर रोहित ट्रेन से दिल्ली भाग गया. बाद में रोहित को पता चला कि पुलिस उनके घर पर छापेमारी कर रही है. जिसके बाद वह दिल्ली से वापस घर लौट आया. जहां देवकल पहाड़ के समीप से उसे गुप्त सूचना पर सुनील की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआइ पवन कुमार, सुनील कुमार के अलावे मंजीत कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें