12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधन कार्यालय, सार्जेंट मौत सहित कई मामलों की सिटी एसपी ने की समीक्षा

निबंधन कार्यालय, सार्जेंट मौत सहित कई मामलों की सिटी एसपी ने की समीक्षा

भागलपुर. सिटी एसपी राज ने मंगलवार को करीब आधा दर्जन थानाध्यक्षों और कई कांडों के अनुसंधानकर्ता को अपने कार्यालय बुलाया था. जहां उन्होंने विभिन्न कांडों की समीक्षा की. जिन कांडों की समीक्षा की गयी उनमें जोगसर थाना में दर्ज निबंधन कार्यालय में दस्तावेजों के हेरफेर, भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय की मौत, इशाकचक थाना में दर्ज सार्जेंट की मौत, तिलकामांझी थाना क्षेत्र के कोचिंग में हुए हत्याकांड सहित कई अन्य मामले शामिल हैं. उक्त मामलों में उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं और थानाध्यक्षों को जरूरी दिशा निर्देश दिया. तिलकामांझी थाना पहुंचा मोबाइल व बाइक चोरी का मामला मिरजानहाट सिकंदरपुर के रहने वाले संदीप कुमार सिंह की बाइक मंगलवार को तिलकामांझी थाना के समीप उनकी दुकान के बाहर से चोरी हो गयी. इस बाबत उन्होंने थाना में आवेदन दिया है. इधर तिलकामांझी क्षेत्र के ही न्यू शिवपुरी कॉलोनी में किराये पर रहने वाले विपिन कुमार की मोबाइल सोमवार देर रात चोरी हो गयी. उन्होंने बताया कि सोमवार रात 11 बजे वह सोने के लिए चले गये थे. सुबह 4 बजे जागने पर उन्होंने मोबाइल गायब पाया. खोजबीन के बाद उन्हें आशंका हुई कि किसी ने खिड़की पर चढ़कर हाथ से उनका मोबाइल खींच लिया है. इस संबंध में उन्होंने थाना में आवेदन दिया है. घर से निकलने पर दी धमकी, युवती और उसके परिवार वालों के साथ की मारपीट हबीबपुर थाना क्षेत्र के मारुफचक की रहने वाली सपना कुमारी ने मोहल्ले के ही रहने वाले कुछ लोगों के विरुद्ध एसएसपी को आवेदन देकर शिकायत की है. युवती ने बताया कि विगत 20 मई को जब वह घर से निकली तो उसके पड़ोसी ने अपने बेटों से उसे उठवा लिया और अपने पास बुलाया. वहां जाने पर उक्त लोगों ने भद्दी गाली गलौज किया और मारपीट करने लगे. इस बीच उसके परिवार के लोग आये तो उनके साथ भी मारपीट की. और बुरा अंजाम भुगतने की भी धमकी दी. थाना पहुंचने पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है. जिला पुलिस के विशेष अभियान में 4 गिरफ्तार, 3 कुर्की का हुआ निष्पादन जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये 4 अभियुक्तों को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान जिला पुलिस के विभिन्न थाना की पुलिस ने 3 कुर्की सहित 2 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया है. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से 62 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें