21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जनता की सरकार, पुलिस को मनमानी का नहीं दिया गया है अधिकार: सांसद

ताराबाड़ी मामले में भाजपा के निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी नपी-तुली ही सही, लेकिन तल्ख प्रतिक्रिया दी है

प्रतिनिधि, अररिया. ताराबाड़ी थाना हाजत में हुई मौत के बाद पक्ष व विपक्ष दोनों की जुबान एक होती दिख रही है. नेताओं का दौरा भी अब पीड़ित पक्ष के घरों तक होने लगा है. ताराबाड़ी मामले में भाजपा के निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी नपी-तुली ही सही, लेकिन तल्ख प्रतिक्रिया दी है. सांसद प्रदीप सिंह ने पत्रकारों को कहा कि बिहार में एनडीए की सुशासन की सरकार है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, वे पहले बिहार के आम-अवाम के मुख्यमंत्री हैं, कार्यालयों से लेकर थाने में सीसीटीवी लगाने का मकसद ही पारदर्शी व्यवस्था को लागू करना है. सांसद ने कहा कि सभी थाना में सीसीटीवी लगा हुआ है, ऐसे में सीसीटीवी तो सच बोल ही रहा है, उसके आधार पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष, ओडी आफिसर व दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया है, लेकिन कुछ सच अभी सामने आ रहे हैं, पता चला है कि पुलिस की गोली से 10 से ज्यादा लोग घायल हैं, महिलाओं पर लाठी चली है, भाजयुमो जिला अध्यक्ष के घरों की महिलाओं को निर्दयता से पीटा गया है. यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है. अभी चुनावी कार्य से पार्टी के निर्देश पर बाहर हूं, लेकिन अगर मेरे अररियावासियों में से एक की भी निर्दोष रूप से पिटाई की गयी है या निर्दोषों की गिरफ्तारी की गयी है तो मैं बख्सूंगा नहीं, मुख्यमंत्री से मिल कर ऐसे पुलिस कर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करूंगा, जरूरत पड़ने पर खुद भी धरना पर बैठ जाउंगा. मुझे पीड़ितों का दर्द फोन पर पता चल रहा है. मैं मामले की न्यायिक पदाधिकारियों से जांच की मांग करता हूं, जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. हर हाल में दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिये, लेकिन निर्दोष भी नहीं फंसे इसका ध्यान रखना होगा. पब्लिक मूव के लिये आंसू गैस, पानी का प्रेशर दिया जाना चाहिये था, ना कि भेड़-बकरी की तरह पीटा जाना चाहिये था. मैंने घटना के बाद एसपी से भी बात की थी, उनसे कहा था कि दोषी पर कार्रवाई जरूर करें, लेकिन निर्दोष को परेशान नहीं करें, ताराबाड़ी के निर्दोष दुकानदार भी दुकान नहीं खाेल रहे हैं, क्या उनका सीसीटीवी में चेहरा होगा तो वे भी दोषी हो जायेंगे, ऐसा नहीं चलेगा. यह बता दूं कि ताराबाड़ी चौक पर अपराधी नहीं गये थे, जिन्होंने गोली चलायी, गोली किसने चलायी व कितनी चलायी सब जानता हूं, जल्द ही सीएम से मिलूंगा ओर सीधे बात उनके पास पारदर्शी तरीके से रखूंगा. पुलिस जांच जब तक नहीं हो जाती तब तक गिरफ्तारी पर रोक लगाये, जिससे आम जनजीवन पटरी पर लौट सकें. लोगों के अंदर भय के माहौल को समाप्त करें. ताराबाड़ी घटना के पीड़ितों के घर पहुंचे पूर्व सांसद, दिया सांत्वना व न्याय का भरोसा. कुर्साकांटा. ताराबाड़ी थाना के हाजत व सिरिस्ता में गत दिनों प्रेमी जोड़ा के आत्महत्या मामले में मंगलवार को पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मृतक के घर तरौना वार्ड 06 स्थित श्री कृष्ण मंदिर पहुंच मृतक मिट्ठू सिंह पिता रामानंद सिंह व मृतका चांदनी कुमारी पति स्व मिट्ठू सिंह के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए घटित घटना की जानकारी ली. मृतक के पिता रामानंद सिंह ने पूर्व सांसद को घटना की जानकारी दी. इस दौरान पूर्व सांसद ने पीड़ित परिजनों में शामिल मृतक की मां सबिता देवी, भाई टुनटुन कुमार व बहन चमचम कुमारी से बारी-बारी से जानकारी ली. पूर्व सांसद ने पीड़ित परिजनों को मृतक के मृत्यु के पूर्व व बाद के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सार्वजनिक करने, दोषी के विरुद्ध कार्रवाई तो हो, लेकिन निर्दोष के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने की बातें कहीं. इस दौरान पूर्व सांसद ने पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद के साथ न्याय का भरोसा दिलाया. वहीं पूर्व सांसद मृतक के पहली पत्नी मुस्कान देवी के मायके पटेगना पहुंचे. जहां मृतक की मां ने रो-रो कर पूर्व सांसद को अपनी आपबीती सुनाई. वहीं पूर्व सांसद ताराबाड़ी स्थित उक्त मामले में गिरफ्तार जिप सदस्य आकाश राज के परिजनों से उसके घर पर मिले. इस दौरान जिप सदस्य आकाश राज की भाभी, मां सहित परिजन मौजूद थे. परिजनों ने पूर्व सांसद से जिप सदस्य को गिरफ्तार करने जबकि घटना में घायल एएसपी को पीएचसी कुर्साकांटा ले जाने की बातें कहीं. उसके बावजूद जिप सदस्य को गिरफ्तार करने उसके साथ अमानवीय तरीके से पुलिस अभिरक्षा में मारपीट करने, जिप सदस्य के पिता व बड़े भाई सहित महिलाओं के साथ मारपीट करने की शिकायत की. जिप सदस्य के पिता व भाई कहां हैं लापता, नहीं चल रहा पता परिजनों ने बताया कि जिप सदस्य के पिता व भाई घटना के दिन से कहां हैं कोई पता नहीं चल रहा है. पूर्व सांसद ताराबाड़ी चौक स्थित बंद व खुली दुकानदारों से मिलकर दुकान खोलने व आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की. पूर्व सांसद ने कहा कि थाना में हाजत में बंद आरोपी ने आत्महत्या कर ली. आखिर ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी कहां थे. हालांकि, ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी सहित थानाध्यक्ष व चौकीदार के विरुद्ध कार्रवाई कर दी गई है. ताराबाड़ी चौक के एक्का-दुक्का दुकानदार खोलने लगे हैं दुकान, सड़कें अब भी सुनसान कुर्साकांटा. ताराबाड़ी थाना में गत दिनों घटित घटना के चौथे दिन मंगलवार को दुकानें आंशिक रूप खुली रही, लेकिन दुकानदारों के चेहरे पर डर व भय की लकीरें जरूर देखी गयीं. दुकानदारों ने बताया कि डर सता रहा है कि कहीं गत दिनों उग्र भीड़ के कारण मचा उपद्रव को लेकर सीसीटीवी फुटेज व सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो क्लिप के आधार पर कार्रवाई न हो. जबकि इस मामले में एसपी सहित स्थानीय प्रशासन ने आमजनों को लगातार आश्वस्त कराया जा रहा है कि उग्र भीड़ में शामिल उपद्रवी जिसके हाथ में पत्थर, ईंट या फिर डंडे आदि से लैस है या फिर वे उग्र भीड़ के साथ हैं तो उसी के विरुद्ध कार्रवाई होगी, लेकिन निर्दोष के विरुद्ध किसी भी सूरत में कार्रवाई नहीं की जायेगी. गत दिनों इस मामले की पुष्टि को लेकर एसपी अमित रंजन के हवाले से आमजनों को लेकर अपील भी जारी की गई है. जिसका परिणाम दिख रहा है चौक पर दुकान खुलने लगी है. हालांकि पुलिस अलर्ट पर जरूर है. थाना में भी सन्नाटा पसरा है. ऐसे थाना में तोड़फोड़ के बाद अब थाना को फिर से पटरी पर लाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में आमजनों की मानें तो उग्र भीड़ में चौक के दुकानदार शामिल नहीं थे. भीड़ कहीं अन्य जगह से आकर थाना में तोड़फोड़ व आगजनी किया है. जिसका दुष्परिणाम चौक पर के दुकानदार सहित अगल बगल के स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है. इन दिनों चौक पर पसरा सन्नाटा जल्दी ही दूर हो ताराबाड़ी चौक फिर से गुलजार हो सके को लेकर स्थानीय लोग प्रशासन से उम्मीद लगाये बैठे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें