एग्यारकुंड बीडीओ को इसीएल, डीवीसी व पेयजल व स्वच्छता विभाग से कोडिनेट कर गांव में पानी पहुंचाने का दिया है आदेश
जलसंकट से त्रस्त ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का किया था ऐलान
निरसा/ मुगमा.
एग्यारकुंड प्रखंड की गोपीनाथपुर पंचायत के गोपीनाथपुर गांव के आदिवासी व बाउरी टोला में पेयजल संकट को देखते हुए डीडीसी सदत अनवर ने टैंकर से जलापूर्ति करने का आदेश इसीएल, डीवीसी प्रबंधन व पेयजल व स्वच्छता विभाग को दिया है. उन्होंने एग्यारकुंड बीडीओ मधु कुमारी को इसीएल, डीवीसी प्रबंधन व पेयजल व स्वच्छता विभाग से कोडिनेट कर अगले आदेश तक गर्मी को देखते हुए रोजाना दो टैंकर पहुंचाने का आदेश दिया है.ग्रामीणों की चेतावनी के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन :
गोपीनाथपुर के ग्रामीणों में गांव में पेयजल की समस्या को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान किया था. इसे डीडीसी ने गंभीरता से लिया है. डीडीसी ने चुनाव के बाद गोपनाथपुर में जलापूर्ति की स्थायी व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया है. फिलहाल को चुनाव होने तक टैंकर से जलापूर्ति की जायेगी. उन्होंने बीडीओ से कहा है कि ग्रामीणों को पानी हमेशा मिले, इसकी व्यवस्था करें. डीडीसी के आदेश पर इसीएल मुगमा प्रबंधन द्वारा गोपीनाथपुर गांव में टैंकर से पानी पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इससे गर्मी में ग्रामीणों को राहत मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है