गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बुधवाचक गांव के साहिल अंसारी (4 वर्ष), पिता मोसाहिद अंसारी की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिल अपने घर के पूरब दिशा की ओर मोमिन टोला धनवासा मिर्जाचौकी साहिबगंज खेत में खेल रहा था. बिहार के बदलूगंज से ट्रैक्टर चालक प्रभु तांती चिमनी से ईंट लेकर धनवासा मोमिन टोला स्थित एक व्यक्ति के घर में ईंट गिराने आया था, जहां ट्रैक्टर से ईंट गिरा कर ट्रैक्टर खेत में बैक कर रहा था. इसी दौरान खेल रहे साहिल अंसारी ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आयी. ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में हरि देवी रेफरल अस्पताल ठाकुरगंगटी लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर चालक को पकड़कर मुखिया समीयुद्दीन के हवाले करते हुए सुरक्षित बुधवाचक पंचायत भवन में रखा गया और घटना की सूचना थाना को दी गयी. मौके पर सूचना मिलते ही ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रोहित कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और माहौल को समझा बुझा कर शांत कराया गया. घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. वहीं बदलूगंज से ट्रैक्टर मालिक द्वारा कुछ लोगों को घटनास्थल पर भेजा गया. मौजूद दोनों पक्षों द्वारा मृत बच्चे के परिजनों से बातचीत कर मामले का समझौता कराया गया. परिजनों ने मृत बच्चे का पोस्टमॉर्टम करने से इनकार करते हुए मिर्जाचौकी थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया. इधर इस घटना को लेकर बच्चे की मां हेना परवीन, पिता मोसाहिद अंसारी, दादी पंचायत समिति सदस्य नसीमा खातून के साथ अन्य परिजन रो रहे थे. मौके पर ठाकुरगंगटी थाना के एसआइ अशोक शर्मा, मुकेश कुमार, मिर्जाचौकी थाना के एएसआइ राजकुमार एवं बुधवाचक पंचायत के मुखिया समीउद्दीन अंसारी के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है