बेलघरिया.
उत्तर 24 परगना के बेलघरिया स्थित टेक्समैको रेल इंजीनियरिंग वर्कशॉप में मंगलवार को श्रमिकों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. समान दर से वेतन नहीं, भेदभाव व पक्षपात करने समेत कई मुद्दों को लेकर श्रमिकों ने प्रदर्शन किया. श्रमिकों का आरोप है कि सोमवार रात कृष्ण चंद्र दूबे और सोमनाथ पाठक नामक दो श्रमिक बी शिफ्ट में काम करने के बाद नाइट में करने वाले थे. लेकिन इसके पहले ही अचानक बिना किसी कारण के उन्हें ब्लैक लिस्ट कर बाहर कर दिया गया. इसके बाद मंगलवार सुबह श्रमिकों ने प्रदर्शन शुरू किया. श्रमिकों का आरोप है कि वर्कशॉप में बहुत मामलों में पक्षपात किया जाता है. वेतन भी सही से नहीं बढ़ाये जाते है, कुछ श्रमिकों को विशेष सुविधा दी जाती है, तो कुछ को नहीं. इधर, मैनेजमेंट की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है