कोलकाता. राज्य में कोरोना की एक नयी उप-प्रजाति केपी2 ने चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के नये प्रकार से 30 लोग संक्रमित हो गये हैं. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि अब चिंता की कोई बात नहीं है. पर इस संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक के बाद बंगाल में कोरोना की नयी उप-प्रजाति केपी2 पायी गयी है. इससे अब तक उक्त राज्यों में 272 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें बंगाल में पिछले चार महीने में 30 संक्रमित शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, पिछले चार महीनों में बंगाल से कई नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गये. इनमें 30 लोग केपी2 से संक्रमित पाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है