संवाददाता, पटना : रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशानी बढ़ गयी है. आनंद विहार से पटना के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन लगातार लेट होने का लगातार रिकार्ड बना रही है. मंगलवार को यह ट्रेन 15 घंटे 10 मिनट देरी से दोपहर 3:45 बजे पटना जंक्शन पहुंची. इसी तरह रानी कमलापति और सहरसा के बीच चलने वाली सात घंटे आठ मिनट देरी से पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंची. वहीं ट्रेन लेट होने के चलते कई यात्रियों ने टिकट कैंसिल करा दिया. प्लेटफॉर्म पर आते ही पानी के लिए दौड़े यात्री : कमलापति-सहरसा समर स्पेशल ट्रेन दोपहर 02:30 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 02 पर पहुंची. ट्रेन के रुकते ही जनरल कोचों से भीड़ ऐसे दौड़ी कि नलों पर पानी की बोतल भरना दूभर हुआ. यात्रियों का कहना था कि कई लोग जरूरी काम से घर जा रहे थे,लेकिन देरी से उनको तेज गर्मी में परेशानी हुई. इसी तरह पटना, पाटलिपुत्र, राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर स्टेशन से खुलने वाली दर्जनों स्पेशल ट्रेनें 10 से 17 घंटे लेट चल रही हैं.
गया-आनंद विहार स्पेशल की अवधि बढ़ी
गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. अब इस स्पेशल के चार और फेरे चलाये जायेंगे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 24, 26, 28 व 30 मई को गया जंक्शन से 18:00 बजे खुलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 25, 27, 29 और 31 मई को आनंद विहार से 12:00 बजे खुलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05:00 बजे गया पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है