गोविंदपुर.
धनबाद के जिला खान निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक ने गोविंदपुर पुलिस के सहयोग से जीटी रोड चूल्हा रेस्टोरेंट के समीप एक ट्रक पर 25 टन कोयला जब्त किया है. उन्होंने ट्रक (यूपी 65 एचटी 0376) को जब्त कर चालक सर्वेश यादव व पवन सिंह को गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में चालक व खलासी ने कहा : पाल सिंह के कहने पर कतरास से कोयला गोविंदपुर ला रहे थे. इन तीनों के अलावा ट्रक के मालिक के खिलाफ भी प्राथमिक की दर्ज की गयी है. पुलिस ने चालक और खलासी को जेल भेज दिया.झरिया के बकरीहाट से 40 लीटर महुआ शराब जब्त : धनबाद.
उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के सहयोग से झरिया थाना क्षेत्र के बकरीहाट में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान टीम को देखकर आरोपी फरार हो गये. टीम ने बकरीहाट के समीर मोदक, मिहिर मोदक, प्रदीप मोदक, सोनू मोदक व बासुदेव केशरी के अवैध शराब अड्डों में छापामारी की. यहां से लगभग 40 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. फरार सभी अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में मुख्य रूप से उत्पाद विभाग के एसआइ जोय हेंब्रम, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार, श्वेता कुमारी, कुलदीप कुमार अभियान में शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है