25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम जनता बनाम मोदी सरकार के बीच है लोकसभा चुनाव : सुखदेव

अनुपमा सिंह के चुनाव प्रचार में धनबाद पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

वरीय संवाददाता, धनबाद,

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 के हो गये है. देश की जनता से अपने लिए पांच साल ओर मांग रहें. जबकि देश के युवाओं को अग्निवीर में नौकरी के लिए चार साल ही दे रहे हैं. अग्निवीर में नौकरी महज चार साल के लिए ही है. नरेंद्र मोदी देश नहीं चला रहे, बल्कि देश में व्यापार कर रहे हैं. वे मंगलवार को कांग्रेस सह इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के चुनाव प्रचार में धनबाद पहुंचे थे. शहर के बैंक मोड़ स्थित होटल ब्लैक रॉक में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. श्री भगत ने कहा : इस बार का लोकसभा चुनाव आम जनता बनाम मोदी सरकार के बीच है. नरेंद्र मोदी के मुद्दे गाय, गोबर और गौमूत्र हैं. जैसे कि वे देश नहीं, बल्कि गोशाला चला रहे हैं. जबकि मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई कृषि कानून, देश की अर्थव्यवस्था की होनी चाहिए. उन्होंने धनबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता से इंडिया महागठबंधन सह कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को वोट देने की अपील की. कहा : कांग्रेस पार्टी ने शिक्षित व स्वच्छ छवि की महिला प्रत्याशी को टिकट दिया है. श्रीमति सिंह को धनबाद की जनता का अपार समर्थन भी मिल रहा है. जबकि भाजपा के प्रत्याशी के प्रति लोगों आक्रोश है. श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह की जीत सुनिश्चित होती है, तो निश्चित रूप से धनबाद का विकास होगा. लोगों की समस्याओं का समाधान होगा. व्यापारी भयमुक्त हो कर व्यापार कर सकेंगे. मजदूरों को उनका हक अधिकर मिलेगा. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, शमशेर आलम, नवनीत नीरज व सतपाल सिंह ब्रोका आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें