24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी आइएसएम में दो विदेशी छात्रों को दी गयी विदाई

संस्थान के इंटरनेशनल हॉस्टल में कार्यक्रम का आयाेजन

धनबाद.

आइआइटी आइएसएम में मंगलवार को दो अंतरराष्ट्रीय छात्रों को विदाई दी गयी. संस्थान के इंटरनेशनल हॉस्टल में इस मौके पर दो अंतरराष्ट्रीय छात्रों की विदाई के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. दोनों छात्र 2021-23 बैच के हैं. इनमें बांग्लादेश के निझुम चोवा और तंजानिया के इद्दी बुशी शामिल हैं. सभी एमटेक माइनिंग इंजीनियरिंग के छात्र थे. आइआइटी के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. वर्तमान में संस्थान में 13 विभिन्न देशों के 28 अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. मौके पर उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार, डीन इंटरनेशनल रिलेशन प्रो.आरएन भट्टाचार्य, डीन अकादमिक प्रो. एमके सिंह, वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर कुमार उपस्थित थे.

डिग्री कॉलेज टुंडी में आवेदन की रफ्तार धीमी

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में 2023 से शुरू हुए तीन नये अंगीभूत कॉलेजों (डिग्री कॉलेज झरिया, डिग्री कॉलेज गोमिया और डिग्री कॉलेज टुंडी ) में इस वर्ष यूजी के दूसरे बैच के छात्रों की नामांकन प्रकिया जारी है. तीनों कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त होने की सबसे धीमी रफ्तार डिग्री कॉलेज टुंडी में हैं. यहां आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के 17 दिन बाद भी अब तक केवल 29 आवेदन मिले हैं. जबकि टुंडी क्षेत्र में ही स्थित संबद्ध कॉलेज शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज में अबतक 105 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसे लेकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार काफी चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज में संथाली समेत 16 विषयों की पढ़ाई होती है. कुल एक हजार सीट हैं. इस बार कॉलेज में शिक्षक भी मिल जाएंगे. कॉलेज के पास काफी बेहतर आधारभूत संरचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें