मुख्य संवाददाता, धनबाद.
धनबाद लोकसभा क्षेत्र का चुनाव 25 मई को है. शहरी क्षेत्र के 900 बूथों की सफाई व पानी की व्यवस्था नगर निगम कर रहा है. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक के अनुसार 25 मई को चुनाव को लेकर धनबाद, झरिया, सिंदरी, कतरास क्षेत्र के 900 बूथों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. बूथ से लेकर शौचालय तक की सफाई की जा रही है. वहीं सभी बूथों पर तीन-तीन पानी के जार उपलब्ध कराये जा रहे हैं. पोलिंग पार्टी के लिए अलग से पानी के ड्रम की व्यवस्था की गयी है. बूथों पर पानी की समस्या न हो इसके लिए 32 टैंकर को बूथों से टैग किया गया है. वहीं धनबाद पॉलिटेक्निक व कृषि बाजार समिति में भी पानी व सफाई की पूरी व्यवस्था नगर निगम कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है