15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला की तैयारी में जुटा नगर परिषद

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार को सभापति राजकुमार गुड्डू, ईओ मृत्युंजय कुमार, बीडीओ संजीव कुमार,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनीष कुमार ने बैठक की.

सुलतानगंज. श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक के पूर्व नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू, ईओ मृत्युंजय कुमार, बीडीओ संजीव कुमार,उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनीष कुमार ने बैठक कर प्लान पर चर्चा की. नप की ओर से किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार करते विचार विमर्श किया गया. सभापति ने बताया कि प्रधान सहायक ने विगत वर्ष के कार्य का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. रुटचार्ट, चेंजिंग रूम, पार्किंग, सैरात, अमानती रूम दोनों घाट पर बनाने पर विचार विमर्श किया गया. मुख्य पार्षद ने बताया कि मेला का उद्घाटन स्थल अजगैवीनाथ घाट पर बनाने को लेकर बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया, जिस पर चर्चा हुई. बिजली विभाग, पीएचइडी व स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि कांवरियों को बेहतर सुविधा देने को लेकर तैयारी को लेकर प्लान बना कर काम होगा. कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसपर विशेष फोकस होगा. सुविधाओं में काेताही बर्दाश्त नहीं होगी.

ईओ ने एनएच पर लगने वाले आढ़त को व्यवस्थित करने का पत्र जारी किया

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने एनएच पर लगने वाले आढ़त को व्यवस्थित करने का पत्र जारी किया है. सुलतानगंज थानाध्यक्ष को पत्र देकर थाना के पास एनएच-80 पर लगने वाले आढ़त को व्यवस्थित कराने का निर्देश दिया है. ईओ ने कहा है कि सब्जी,फल आदि के फुटकर विक्रेताओं के द्वारा अव्यवस्थित ढंग से सड़क के किनारे दुकान लगाने से जाम की स्थिति बनी रहती है. लोगो को असुविधा का सामना करना पड़ता है. वाहन, एंबुलेंस व स्कूल बस को परेशानी होती है. इस दिशा में अग्रतर कार्रवाई को लेकर आग्रह किया गया है. स्टेशन रोड मुख्य द्वार, स्टेडियम के पास वाहन पड़ाव से जाम की समस्या होती है. विधि सम्मत इसे हटा जाम से निजात दिलाने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई करने को लेकर पत्र जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें