14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: दोनों शहजादे 4 जून को ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने वाले हैं-पीएम मोदी श्रावस्ती में…

Lok Sabha Election 2024 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को यूपी के बस्ती, श्रावस्ती, संत कबीर नगर और डुमरियागंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी छठवें और सातवें चरण के चुनाव में पूर्वांचल में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है.

बस्ती/श्रावस्ती: पीएम नरेंद्र मोदी की बुधवार को यूपी में ताबड़तोड़ जनसभाएं हैं. उन्होंने अपनी पहली (Lok Sabha Election 2024) जनसभा बस्ती में संबोधित की. इसके बाद वो श्रावस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि दिल्ली व लखनऊ के शहजादे 4 जून को ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने वाले हैं. दोनों शहजादे मोदी के कामों को पलटने वाले हैं. इससे पहले बस्ती में उन्होंने कहा कि सपा को मिलने वाला एक भी वोट, कांग्रेस को पड़ने वाला एक भी वोट किसी काम का है क्या? कोई काम का है क्या? निरर्थक है कि नहीं है. आपका वोट उसको पड़ना चाहिए, जिसको आप सरकार बनाने के लिए देना चाहते हैं. जिसकी सरकार बनने की गारंटी है.

सपा-कांग्रेस इंडी गठबंधन ध्वस्त
प्रधानमंत्री ने श्रावस्ती में कहा कि ये उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि सपा कांग्रेस का इंडी गठबंधन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. पूरा देश एक ही बात कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार. उन्होंने कहा कि मोदी देश के लिए जीता है. लेकिन कांग्रेस आई तो सीएए का रद्द कर देंगे. कांग्रेस आई तो कश्मीर में 370 फिर लगा देंगे. जो आतंकवादी आज जेल में उन्हें बुलाकर बिरयानी खिलाएंगे. कांग्रेस आई तो भ्रष्टाचार के लिए कड़े नियम बने हैं उसे बदलकर भ्रष्टाचार को बढ़ाएंगे.

सपा-कांग्रेस की जनसभाओं में भगदड़ पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि कल मैंने कुछ वीडियो देखे जिसमें लोग भाग-भागकर मंच पर चढ़ जाते हैं. मैंने पूछा ये हुड़दंग क्या चल रहा है, तो उन्होंने बताया कि सपा-कांग्रेस रैली में लोगों को लाने के लिए कांट्रैक्ट देते हैं. प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं. लेकिन इन्होंने पेमेंट किया नहीं, इसलिए लोग गुस्से में भागकर मंच पर पहुंच गए हैं. अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकते हैं.

पांच चरण के चुनाव में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की
पीएम मोदी ने कहा कि देश में पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं. इन पांच चरणों ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है. इसके लिए आपको इधर-उधर देखने की जरूरत नहीं है. आप इंडी एलायंस वालों के बयान देख लीजिए, हर कोई अलग-अलग आंकड़ा बताता है. उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. भारत अब वैश्विक मंचों पर बोलता है, तो दुनिया सुनती है. भारत फैसले लेता है, तो दुनिया साथ चलती है.

पीएम ने धूप में खड़े लोगों से क्षमा मांगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में हमेशा मुझपे भरोसा किया है. बीजेपी पर भरोसा किया है. हमारे काम पर भरोसा किया है. हमारी बात पर भरोसा किया है. हमारे वादों पर भरोसा किया है. हमारे इरादों पर भरोसा किया है. इसलिए आपके इस भरोसे पर खरा उतरने में 10 साल पहले कोई कमी छोड़ी है, न आगे कोई कमी रहेगी. ये मोदी की गारंटी है. प्रधानमंत्री ने जनसभा के पंडाल के बाहर धूप में खड़ी जनता से क्षमा मांगी और भरोसा दिलाया कि आपकी ये तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा. मैं ज्यादा मेहनत करके, विकास करके, प्यार से, आपकी इस तपस्या को विकास के रूप में लौटाउंगा.

दिन में सपना देख रहे सपा-कांग्रेस के शहजादे
पीएम मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के दोनों शहजादे अब मिलकर अफवाह उड़ा रहे हैं. ये कहते हैं कि यूपी की 79 सीट जीत जाएंगे. मैं पहले सुना करता था कि लोग दिन में सपने देखते हैं. अब पता चला कि दिन में सपना देखने का मतलब क्या होता है. 4 जून को यूपी की जनता इनको नींद से जगाने वाली है और तब ये ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे. इंडी गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पारकर दी है. हमारा देश 500 साल से राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था. लेकिन ये इंडी वालों को राम मंदिर और राम से परेशानी है. सपा के एक बड़े नेता कहते हैं राम मंदिर बेकार है.

ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाना चाहते हैं
सपा खुलेआम कहती है, राम मंदिर जाने वाले राम भक्त पाखंडी हैं. एक और इंडी नेता ने कहा कि राम मंदिर अपवित्र है. ये लोग सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं. इन सबके आका कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस के शहजादे सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं. ये राम मंदिर पर फिर से बाबरी ताला लगाना चाहते हैं. ये राम को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं. इन्हें वोट की करारी चोट करें.

धर्म के आधार पर देना चाहते हैं आरक्षण
सपा ने हमेशा दलितों के आरक्षण का विरोध किया. अब ये धर्म के आधार पर आरक्षण देने की पैरवी कर रहे हैं. ये लोग दलितों-पिछड़ों का आरक्षण छीनकर वोट जिहाद करने वालों को देना चाहते हैं. जहां कांग्रेस सरकार है, वहां संविधान की पीठ की छूरा भोंककर कानून बना दिया है. कांग्रेस मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए बाबा साहब का संविधान बदलना चाहती है. सपा भी इनके साथ खड़ी है. इसलिए सपा कांग्रेस को यूपी में सबक सिखाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें