Maidaan OTT: अजय देवगन स्टारर मैदान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने भारतीय फुटबॉल का इतिहास बदल दिया था.
ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अजय देवगन ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था.
अगर अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है, तो अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुका है. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर एक ट्विस्ट के साथ रिलीज किया गया है.
अगर आपको मैदान देखनी है, तो आप इसे अभी फ्री में नहीं देख पाएंगे. इस फिल्म को देखने के लिए आपको 349 रुपये चुकाने होंगे क्योंकि यह रेंटल बेसिक पर उपलब्ध है.
सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित इस बायोपिक का निर्देशन अमित शर्मा ने किया था. Sacnilk.com के मुताबिक मैदान ने दुनिया भर में करीब 70 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह फिल्म 250 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी थी.
ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म मैदान में डायरेक्शन से लेकर एक्टर्स की एक्टिंग तक दमदार थी, बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाई.
मैदान में प्रियामणि भी हैं, जिन्होंने फिल्म में रहीम की पत्नी की भूमिका निभाई है. इस बायोपिक का निर्माण बोनी कपूर ने जी स्टूडियोज के साथ मिलकर किया था.
फिल्म में म्यूजिक का पूरा श्रेय ऑस्कर विजेता एआर रहमान को जाता है. इसके अलावा, ऋचा शर्मा ने सुपरहिट गाने मिर्जा के साथ प्लेबैक में वापसी की.