संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र के लिए जहां एक ओर छात्राओं को अपना मार्क्स 25 मई तक अपडेट करके देना है. वहीं दूसरी ओर से कॉलेज के वेबसाइट पर अंग्रेजी प्रोफिसियंसी टेस्ट को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है. इस नोटिस में बताया गया कि जिन छात्राओं ने अंग्रेजी ऑनर्स के लिए आवेदन किया है उन्हें अंग्रेजी प्रोफिसियंसी टेस्ट 12 जून को देना होगा जिसका समय 9-10 बजे सुबह है. इसके बाद 10 बजे वाइवा लिया जायेगा.30 मई से होगी मिड सेमेस्टर की परीक्षा :
पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से मिड सेमेस्टर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसे स्पेशल यूजी जीइ परीक्षा 2 2024 के तहत लिया जा रहा है. परीक्षा 30 और 31 मई को दो शिफ्ट में आयोजित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है