16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में खरीफ खेती की तैयारी शुरू, एक-दो दिनों में संताल पहुंचेगा बीज

राज्य में खरीफ मौसम के खेती की तैयारी कृषि विभाग ने शुरू कर दी है. कृषि विभाग ने खरीफ मौसम में होने वाली खेती को लेकर किये जाने वाले कार्यों को शुरू करने की अनुमति चुनाव आयोग से मांगी थी.

रांची (मुख्य संवाददाता). राज्य में खरीफ मौसम के खेती की तैयारी कृषि विभाग ने शुरू कर दी है. कृषि विभाग ने खरीफ मौसम में होने वाली खेती को लेकर किये जाने वाले कार्यों को शुरू करने की अनुमति चुनाव आयोग से मांगी थी. चुनाव आयोग से आग्रह किया था कि यह समयबद्ध काम है. अनुमति मिलने में देरी होने से खेती प्रभावित होगी. किसानों को नुकसान होगा. इसके बाद चुनाव आयोग ने कृषि विभाग को इससे संबंधित योजना को चालू करने की अनुमति दे दी थी. अनुमति मिलने के बाद ही कृषि विभाग ने धान की बीज का आपूर्ति आदेश दे दिया है. पहले चरण में संताल परगना में बीज संताल परगना पहुंचेगा. वहीं खरीफ में धान की खेती पहले शुरू होती है.

आचार संहिता के कारण इस बार नहीं मनेगा बीज दिवस

कृषि विभाग के आदेश के बाद बीज की पहली खेप कंपनी ने भेज दी है. यह एक-दो दिनों में गोड्डा पहुंच जायेगी. इसके बाद किसानों के बीच बीज का वितरण शुरू कर दिया जायेगा. पहले राज्य सरकार 25 मई को बीज दिवस मनाती थी. इसी दिन से किसानों के बीच बीज वितरण शुरू होता था. चुनाव आयोग ने विभाग को निर्देश दिया है कि बीज वितरण किसी समारोह के माध्यम से नहीं होना चाहिए. इसमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी नहीं होनी चाहिए. इस कारण कृषि विभाग ने तय किया है कि बिना जन भागीदारी के ही बीज वितरण शुरू कर दिया जायेगा.

पिछले दो साल से पड़ रहा है सूखा

झारखंड में पिछले दो साल से सूखा पड़ रहा है. इस वर्ष मौसम विभाग ने अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है. इस कारण झारखंड के किसानों को इस वर्ष अच्छी खेती होने का अनुमान है. राज्य में सबसे अधिक खेती खरीफ के मौसम में ही होती है. खरीफ में करीब 2827 हजार हेक्टेयर में फसल लगाया जाता है. इसमें करीब 1800 हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें