14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना टिकट यात्रियों पर रेलवे की कड़ी नजर

राज्यरानी, कोसी एक्सप्रेस और वैशाली एक्सप्रेस के एसी कोच में की गयी जांच

राज्यरानी, कोसी एक्सप्रेस और वैशाली एक्सप्रेस के एसी कोच में की गयी जांच

सहरसा. अब बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे की कड़ी नजर रहेगी. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट या अनियमित यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार को पांचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान में पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे सहरसा पं दीनदयाल उपाध्याय, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, रक्सौल, बेतिया, दिलदारनगर, हजारीबाग रोड पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टीटीई एवं भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात किया गया था. सभी महत्वपूर्ण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12553 वैशाली एक्सप्रेस, 12365 रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12567 राज्यरानी एक्सप्रेस, 18626/18625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस, 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एवं 12382 पूर्वा एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोचों की विशेष रूप से जांच की गयी. इसके साथ ही सभी सवारी ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जांच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. यह विशेष टिकट जांच अभियान पूरे दिन चलाया गया. इस जांच अभियान में कुल 10 हजार 980 बेटिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के रूप में 80 लाख 55 हजार रुपए वसूले गये. यहां बता दें कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ के लिए निरंतर टिकट जांच की जा रही है, तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगी. पूर्व मध्य रेल यात्रियों से अपील करती है कि वे हमेशा उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें. इस बात की जानकारी हाजीपुर जोन के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी.

ग्रामीण स्कूलों में आरपीएफ की लगेगी पाठशाला

कोपरिया से बदला घाट के बीच रेलवे ट्रैक किनारे गांव में पहुंची आरपीएफ, चलाया जागरूकता अभियान

सहरसा. चेन पुलिंग के मामले हो या रन ओवर, मानसी-सहरसा रेलखंड पर यह मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सिर्फ पिछले वर्ष ही 2023 में मानसी से सहरसा के बीच चेन पुलिंग मामले में 400 से अधिक की गिरफ्तारी हुई है. इसे रोकने के लिए मुख्यालय के निर्देश पर सभी आरपीएफ पोस्ट को अलर्ट किया गया है. वहीं आरपीएफ टीम रेलवे ट्रैक किनारे गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चला रही है. रेल अधिकारियों की माने तो मानसी से सहरसा के बीच रेलवे ट्रैक किनारे घनी आबादी के कई गांव बसे हुए हैं. कई बार बच्चे पतंग उड़ाते तो अनजाने में रेलवे ट्रैक पार कर जाते हैं या रेलवे ट्रैक पर खेलने लगते हैं. ऐसे में ट्रेन परिचालन सेवा बाधित तो होती है वहीं जान माल का भी खतरा बना हुआ रहता है. सहरसा आरपीएफ टीम इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के निर्देशन में लगातार गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चला रही है. बुधवार को भी सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सुमन के नेतृत्व में आरपीएफ टीम को कोपरिया स्टेशन पहुंची जहां ग्रामीणों को जागरूक किया गया. आरपीएफ ग्रामीणों को चेन पुलिंग नहीं करने की हिदायत दी. वही बच्चों को रेलवे ट्रैक के पास मैदान में खेलने से जाने के लिए भी मनाही की. खासकर बच्चों को रेलवे ट्रैक के पास जाने से रोकने के लिए अब .आरपीएफ टीम रेलवे ट्रैक किनारे बसे गांव के स्कूल में जाकर बच्चों को रेलवे ट्रैक किनारे खेलने कूदने से मना करेगी. इसके लिए विद्यालय की सूची तैयार कर ली गयी है. बच्चों को पढ़ाई के साथ सुरक्षा के नियम भी बताए जायेंगे. ताकि बच्चे सजग हो सके. वहीं बुधवार को जागरूकता अभियान में मवेशियों को रेलवे ट्रैक पार नहीं करने की ग्रामीणों को सलाह दी गयी. वही टीम ने बच्चों को रेलवे ट्रैक किनारे पतंग नहीं उड़ने की अपील की. जागरूकता अभियान में बताया गया कि कई बार पतंग की डोर इंजन में फंस जाती है. जिससे रेल परिचालन भी बाधित होता है और दुर्घटना के संभावना भी बढ़ जाती है.

आरपीएफ की ग्रामीणों से अपील

– चलती ट्रेन में नहीं चढ़े और उतारे

– पायदान पकड़ कर यात्रा नहीं करें

– हमेशा पार फाटक का प्रयोग करें

– मवेशी को रेलवे ट्रैक के पास चरने से रोके

– बच्चों को रेलवे ट्रैक यह उसके आसपास जाने और खेलने से रोके

परिवाद शिविर में त्वरित निपटाये गये सैकड़ो रेल कर्मचारियों की समस्याएं. हेडक्वार्टर और डिवीजन से कई अधिकारी सहरसा जंक्शन पहुंचे

सहरसा. सहरसा जंक्शन पर बुधवार को हाजीपुर हेड क्वार्टर के निर्देश पर कर्मचारी परिवाद शिविर लगाया गया. जिसमें सहरसा के रेल कर्मचारियों ने रेल अधिकारियों के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखी. जिसमें वेतन बढ़ोतरी से लेकर प्रोन्नति तक के मामले अधिकारियों के समक्ष रखे गये. इसके अलावा रेल कर्मचारियों ने अन्य समस्याएं भी रखी. संबंधित अधिकारियों ने त्वरित समस्याओं का समाधान के लिए आगे की कार्रवाई की शिविर में हेड क्वार्टर के डब्ल्यूआई दिग्विजय नारायण चौधरी, कर्मचारी कल्याण निरीक्षक समस्तीपुर हरिराम, टीआई किशोर कुमार गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार, चीफ टीटीआई ईश्वर प्रसाद सिंह के अलावा संबंधित विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें