फारबिसगंज. 20वीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 140वीं जयंती के अवसर पर शहर से सटे भागकोहेलिया पंचायत के चौरा परवाहा में स्थित संतमत मंदिर व संतमत आश्रम, सुल्तान पोखर व महर्षि मेंही ध्यान केंद्र, महर्षि मेंही नगर देवराहा बाबा काॅलेज के संयुक्त तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस शोभायात्रा में कई वाहनों पर गुरु महाराज की तस्वीर रखकर उसे फूल-मालाओं से सजाया गया. शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष अपने अपने हाथों में केसरिया झंडा लिए सद्गुरु महाराज की जयकारा लगाते हुए चल रहे थे. यह शोभायात्रा जहां चौरा परवाहा आश्रम से निकल कर पंचमुखी मंदिर, हाई स्कूल रोड, सदर रोड,राजेंद्र चौक,एसके रोड छुआ पट्टी,गोढियारे चौक सहित शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः आश्रम पहुंची. बुधवार को प्रातःकालीन निकाले गये शोभायात्रा के बाद सभी आश्रमों में गुरु महाराज की स्तूति- विनती, सद्गुरु महाराज का जीवन चरित्र पाठ, प्रवचन व आरती की गयी. इसके बाद मौजूद श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का प्रसाद वितरित किया गया. शोभायात्रा में मुख्य रूप से विजय केशरी, शोभाचंद साह, हेमंत यादव, उमेश यादव, वार्ड पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव, मनोज साह, सुरेंद्र प्रसाद मंडल, नरेश सिंह, कपिल देव रजक,श्यामानंद यादव,सुभद्रा देवी,राजकुमारी देवी,कैलाश कुमार सहित दर्जनों सत्संग प्रेमी मौजूद थे.
धूमधाम से मनायी गयी महर्षि मेंही परमहंस महाराज की जयंती
भरगामा.
20 वीं सदी के महान संत ब्रह्मलीन परम पूज्यपाद महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 140वीं जयंती उनके शिष्यों के द्वारा बुधवार को प्रखंड के अलग-अलग गांवों में धूमधाम से मनाया गया. महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के तैल चित्र को रथ में रखकर जय घोष के बीच शोभा यात्रा निकाला गया. प्रखंड के महथावा,जयनगर, कुशमौल,शंकरपुर, रघुनाथपुर में सत्संग प्रेमी द्वारा सत्संग भवन में प्रात: कालीन स्तुति विनती व भजन कीर्तन के साथ सामूहिक ध्यान अभ्यास किया गया. गुरु महाराज के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उसे निज जीवन को उतारने के लिए कहा गया. ताकि भौतिकवादी इस मोह माया की भंवर जाल से मुक्ति मिलकर मोक्ष की प्राप्ति हो सके. जबकि रघुनाथपुर सत्संग भवन में मुख्य रूप से प्रो गजेंद्र प्रसाद यादव अधिवक्ता, नित्यानंद मेहता, दीपक कुमार मुन्ना यादव, मिथिलेश भारती, सिपिन यादव, राम बहादुर ठाकुर सहित दर्जनों सत्संग प्रेमी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है