नारायणपुर. प्रखंड में मतदान से जुड़े विभिन्न कार्य संचालित है, जिनमें मतदाता जागरुकता कार्यक्रम, संध्या चौपाल, वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप वितरण आदि शामिल है. बीडीओ मुरली यादव ने सुदूरवर्ती गांवों के बूथों में बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप वितरण कार्य का निरीक्षण किया. मतदाताओं से बातचीत भी की. मतदाताओं से एक जून को लोकसभा चुनाव में मतदान करने और अपने परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की. मौके पर विभिन्न बूथों के बीएलओ, सुपरवाइजर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है