फोटो- 05 मतदान के बाद चिन्ह दिखाते बीडीओ प्रतिनिधि जामताड़ा. सदर बीडीओ प्रवीण चौधरी ने बुधवार को पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया. कहा कि हमने तो मतदान कर लिया है अब आपकी बारी है. सभी लोग भयमुक्त और निष्पक्ष होकर मतदान करें. स्वस्थ और स्वच्छ सरकार का चुनाव करें. मतदान किसी के भय में या किसी के दबाव में आकर ना करें. आपका एक वोट देश को मजबूत करने के लिए अमूल्य है. इसलिए सोच समझकर मतदान करें. उन्होंने प्रखंड के लोगों से अपील की कि आप खुद मतदान करें और अपने आसपास लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. जामताड़ा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना जिला प्रशासन के साथ-साथ आप लोगों की भी जिम्मेवारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है