मधुपुर . शहर के डालमिया कूप स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता की बैठक हुई. बुधवार को 24 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मधुपुर आगमन को लेकर भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी बूथों से अधिक- अधिक संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम पहुंचेंगे इसको लेकर चर्चा की गयी. मौके पर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि गृह मंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया. कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथो से कार्यकर्ता 24 मई को रेलवे फुटबॉल मैदान पहुंचेगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि हर हाल में अमित शाह की सभा को ऐतिहासिक बनाना है. मौके पर मनोज सिंह, पवन कुमार दास, धनंजय रवानी, नकुल रवानी, अमृत तुरी, पुलसर मंडल, अनूप भैया, रविन्द्र भैया, मोहन यादव, उमेश शर्मा, चतुर रवानी, पंकज दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है