मुजफ्फरपुर. सोनपुर मंडल के स्टेशनों पर बीते दिनों 14 घंटे तक विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया. जिसमें मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी व नवगछिया में बगैर टिकट के कुल 4,943 मामलों में जुर्माने के रूप में 33 लाख 36 हजार रुपये की राजस्व की वसूली की गयी. इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम व टिकट चेकिंग दस्ते व आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफॉर्मों से गुजरने वाली गाड़ियों में जांच की गयी. साथ ही एटीवीएम व यूटीएस मोबाइल एप से टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को जागरूक भी किया गया. आंकड़ों के तहत चालू वित्तीय वर्ष (2024-25 ) में 21 मई तक बिना टिकट 8 करोड़ 94 लाख की वसूली हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है