20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़गपुर : भाजपा प्रत्याशी हिरणमय के पीए के घर पुलिस ने ली तलाशी

खड़गपुर शहर के तालबगीचा इलाके में खड़गपुर सदर सीट के विधायक व घाटाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार हिरण्मय चटर्जी के पीए तमोध्य दे के घर घाटाल थाने की पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया.

खड़गपुर.

खड़गपुर शहर के तालबगीचा इलाके में खड़गपुर सदर सीट के विधायक व घाटाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार हिरण्मय चटर्जी के पीए तमोध्य दे के घर घाटाल थाने की पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता को पीटने के एक पुराने मामले में पुलिस ने खड़गपुर शहर के भवानीपुर के माठपाड़ा इलाके से खड़गपुर भाजपा मध्य मंडल अध्यक्ष डी तारकेश्वर राव उर्फ श्रीराव को गिरफ्तार किया. इसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तार और तलाशी अभियान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और खड़गपुर नगर थाने का घेराव किया.

गौरतलब है कि घाटाल थाने की पुलिस मंगलवार देर रात खड़गपुर शहर के तालबगीचा इलाके में हिरण्मय चटर्जी के पीए के घर पहुंची. उस समय तमोध्य घर पर नहीं थे. उनकी बीमार मां घर पर अकेली थीं. उनका आरोप है कि पुलिस ने जबरन मकान का दरवाजा खुलवा कर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के नाम पर मकान से कुछ भी नहीं मिला. मामले की जानकारी मिलने के बाद घाटाल से भाजपा उम्मीदवार खड़गपुर पहुंचे. इसके बाद पुलिस और हिरण्मय के बीच तलाशी अभियान को लेकर विवाद भी हुआ.

दूसरी ओर, खड़गपुर नगर थाने की पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता को पीटने के एक पुराने मामले में खड़गपुर भाजपा के मध्य मंडल अध्यक्ष डी तारकेश्वर राव उर्फ श्रीराव को गिरफ्तार किया है. दोनों घटनाओं के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा. उन्होंने खड़गपुर नगर थाने का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि चुनाव से पहले ही तृणमूल को पराजय का डर सता रहा है, इसलिए तृणमूल नेता के इशारों पर पुलिस भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर रही है. उन्हें डरा-धमका रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें