वरीय संवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल में बनकर तैयार हुए नवनिर्मित मॉडल अस्पताल को शुरू करने की तैयारियां स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. अस्पताल के भवन निर्माण व रंग रोगन का काम पूरा हो गया है. वहीं इंटीरियर का काम भी अपने अंतिम चरण में है. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि जून व जुलाई के बीच अस्पताल में मरीजों की जांच शुरू होगी. सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा. इस समय जो सुविधाएं सदर अस्पताल में मरीजों को मिल रही हैं, वहीं सुविधाएं मॉडल अस्पताल में मिलेंगी. इसके अलावा मॉडल अस्पताल में आइसीयू व मॉड्यूलर ओटी की सुविधा मिलेगी. डीपीएम ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अस्पताल को शुरू किया जायेगा. नये परिसर में एक लिफ्ट लग गया है, दो लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है. और कुछ छोटे काम को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बच्चों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में बन कर तैयार हुए 20 बेड के पीकू फैब्रिकेटेड अस्पताल को साथ-साथ चालू कर दिया जायेगा. यहां पर गंभीर रूप से बीमार बच्चों को भर्ती कर उनका इलाज किया जायेगा. ————————— कुप्पाघाट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भागलपुर . महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 140वीं जयंती पर बुधवार को महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ गोविंद कुमार मंडल, डॉ आरोही अभिनव जायसवाल, डॉ अभिषेक, डॉ जितेंद्र और डॉ प्रवीण ने कई लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. लोगों का बीपी व शुगर टेस्ट किया गया. कई लोगों को पहली बार पता चला कि उनका बीपी व शुगर लेवर अधिक है. मौके पर पारा मेडिकल स्टाफ व आश्रम के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है