20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ के साथ वाल्मीकिनगर पुलिस ने फ्लैग निकाला मार्च

स्थानीय थाना क्षेत्र में बुधवार को वाल्मीकिनगर पुलिस के साथ (सीआरपीएफ) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला.

वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र में बुधवार को वाल्मीकिनगर पुलिस के साथ (सीआरपीएफ) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए निकाला गया. केंद्र से आई सीआरपीएफ की कंपनी ने सड़क पर उतरकर पुलिस के साथ मोर्चा संभाला. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में वाल्मीकिनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक उदय सिंह, एसआई हरिश्चंद्र, पीएसआई आशीष रंजन सिंह, पीएसआई रितु कुमारी एवं सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर सह इंस्पेक्टर केके सिन्हा के नेतृत्व में क्षेत्र के ठाड़ी, रमपुरवा, लक्ष्मीपुर, भेड़िहारी, भेड़िहारी कंपार्ट, थारू टोला, रोहुआ टोला, कर्महवा टोला आदि गांव में थाना पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया. इस बाबत इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए फ्लैग मार्च किया जा रहा है. क्योंकि विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर और चुनाव पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक संपन्न करना हम सबकी जिम्मेवारी है. लोगों को निर्भीक व निडर होकर मतदान करना है. मौके पर सीआरपीएफ के एसआई रतिभान सिंह, एएसआई समीर कुमार घोष के अलावा कई सीआरपीएफ के जवान व पुलिस के जवान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें