औराई. प्रखंड की खेतलपुर ग्राम कचहरी में बुधवार को कचहरी के न्यायपीठ के सदस्यों ने मो. अफजल व मो. काले के बीच 30 रुपये बकाया को लेकर हुई मारपीट के विवाद सुलझा दिया. सरपंच मोहम्मद नुरैन ने बताया कि मोहम्मद अफजल का मोहम्मद काले के यहां 30 रुपये बकाया था, जब वह पैसा मांगने गया तो उसके साथ मारपीट की गयी़ इस दौरान उसका मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया. पंचों ने आरोपी मोहम्मद काले पर प्रथम पक्ष के इलाज व क्षतिग्रस्त मोबाइल को ठीक करने का फैसला सुनाया, जिसे दोनों पक्षों ने स्वीकार कर लिया़ इसके बाद दोनों को गले मिलवा दिया. न्यायपीठ सदस्यों में सरपंच मोहम्मद नुरैन, औराई के सरपंच रतन सहनी, ग्राम कचहरी सचिव मनोज राम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है