प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग) कंजगी गांव में रास्ताटांड़ के नजदीक बुधवार सुबह गिरि गोप (45 वर्ष) नामक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया. गिद्दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया है. परिजन ने आशंका जतायी है कि पत्नी शकुंतला देवी व साढ़ू रंजीत गोप ने मिल कर उसकी हत्या की है. पुलिस ने पूछताछ के लिए उसकी पत्नी शकुंतला देवी को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार, कंजगी गांव में रास्ताटांड़ के नजदीक सड़क पर सुबह में ग्रामीणों की नजर गिरि गोप के शव पर पड़ी. गिरि गोप का चप्पल व गमछा कुछ दूरी पर था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने बताया कि घर से लगभग 150 मीटर की दूरी पर गिरि गोप का शव पड़ा हुआ था. उसने उल्टी भी की थी. इसके सबूत मिले है. मृतक के बड़े भाई द्वारिका गोप ने पुलिस को बताया कि गिरि गोप और उसकी पत्नी शकुंतला देवी के बीच पिछले 12-13 वर्षों से मनमुटाव चल रहा था. वह दोनों हमेशा लड़ाई करते रहते थे. मंगलवार की रात भी उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि शकुंतला देवी पिछले एक वर्ष से अपने पति से अलग रामगढ़ में किराये के मकान में पुत्र के साथ रह रही थी. वह 21 मई शाम में पुत्र के साथ कंजगी गांव गयी थी. वैसे, वह रंजीत गोप के साथ यहां समय-समय पर आना-जाना करती थी. उन्होंने बताया कि उन दोनों ने निजी बैंक से लाखों का होम लोन लिया है. यकीनन उसकी हत्या की गयी है. परिजनों ने बताया कि पुलिस कह रही है कि उसकी मौत हृदयगति रुकने से हुई है. पुलिस की बात हमलोग मानने को तैयार नहीं है. परिजनों ने बताया कि गिरि गोप निजी वाहन चलता था. उसकी पत्नी रामगढ़ के कपड़े की दुकान में काम करती है. उसका पुत्र रामगढ़ में ही एक स्कूल में पढ़ता है. पत्नी शकुंतला देवी का कहना है कि उसकी हत्या उसके भाइयों ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है