टीएमबीयू के परिसर के पीछे स्थित पीएनए साइंस कॉलेज व सिटी कॉलेज में आने-जाने का अपना रास्ता नहीं है. सिटी कॉलेज को रास्ता को लेकर मान्यता नहीं मिला है. जबकि पीएनए साइंस कॉलेज को रास्ता नहीं होने के बाद भी मान्यता मिला है. लेकिन मान्यता देने से पहले विवि की निरीक्षण कमेटी को सरकार को रिपोर्ट भेजना होता है. रिपोर्ट में कॉलेज के रास्ते से लेकर संसाधनों का उल्लेख किया जाता है. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि काॅलेज के रास्ता की बात पीएनए साइंस कॉलेज प्रशासन कर रहा है. रास्ता में अस्तित्व में नहीं है. कॉलेज ने विवि में दिये दस्तावेज में अपना रास्ता भूतनाथ मंदिर से होते हुए बताया है. लेकिन वर्तमान स्थिति में उस रास्ता में बड़े गड्ढे के अलावा खेतों में फसल लगी है. कॉलेज शुरू होने के बाद से विश्वविद्यालय के रास्ता का उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में विवि की जांच कमेटी पर भी सवाल उठने लगा है. ———————————- विवि के सीनेट हॉल के पीछे से आवाजाही का बना है रास्ता – विवि के अधिकारी ने कहा कि दोनों कॉलेजों को जाने के लिए सीनेट हॉल के पीछे विवि की जमीन को पंगडंडी बना दिया गया है. 10- 15 फीट सड़क बना दिया गया है. इस बाबत विवि कुलपति प्रो जवाहर लाल के संज्ञान में आया. उन्होंने इस मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है. जांच कमेटी ने स्थल जांच कर अपनी संयुक्त रिपोर्ट तैयार की है. विवि प्रशासन को सौप दिया जायेगा. ———————————————- कोट — मामले में पीएनए साइंस कॉलेज के प्राचार्य पारस पंडित ने कहा कि कॉलेज का रास्ता भूतनाथ मंदिर की तरफ से है. कॉलेज की तरफ उस रास्ता पर मिट्टी भरवाया जा रहा है. कॉलेज से संबंधित सारी जानकारी विवि की निरीक्षण टीम को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है